विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

ऑपरेशन के दौरान तनाव कम करता है आध्यात्मिक संगीत, 150 मरीजों पर अध्ययन में सामने आया सच

आध्यात्मिक संगीत ऑपरेशन के दौरान मरीजों का मानसिक तनाव और चिंता कम करने में प्रभावशाली होता है. यह निष्कर्ष योगी सरकार द्वारा 150 मरीजों पर कराए गए अध्ययन के बाद सामने आया है.

ऑपरेशन के दौरान तनाव कम करता है आध्यात्मिक संगीत, 150 मरीजों पर अध्ययन में सामने आया सच

आध्यात्मिक संगीत ऑपरेशन के दौरान मरीजों का मानसिक तनाव और चिंता कम करने में प्रभावशाली होता है. यह निष्कर्ष योगी सरकार द्वारा 150 मरीजों पर कराए गए अध्ययन के बाद सामने आया है. योगी सरकार के निर्देश पर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अद्वितीय अध्ययन को अमेरिका से प्रकाशित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'क्यूरस' ने प्रकाशित भी किया है. अध्ययन के अनुसार, इन 150 मरीजों के अंगों की सर्जरी होनी थी. इन्हें दो समूहों में बांटा गया. एक समूह को आध्यात्मिक संगीत सुनाया गया. दूसरे समूह को मरीज द्वारा चुना गया वाद्य संगीत सुनाया गया. शोध में पाया गया कि जिन मरीजों ने हिंदू आध्यात्मिक संगीत सुना, उनमें तनाव और चिंता में उल्लेखनीय कमी पाई गई.

ऑपरेशन के बाद जी मिचलाने और उल्टी की घटनाएं कम हुईं. मरीजों की संतुष्टि का स्तर अधिक रहा. सर्जरी के दौरान भी हृदय गति और रक्तचाप का नियंत्रण बेहतर रहा. तनाव के जैविक संकेतक जैसे कोर्टिसोल के स्तर में भी सकारात्मक गिरावट देखी गई. इससे सिद्ध होता है कि यह विधि केवल मानसिक नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. शोध दल में महारानी लक्ष्मीबाई (एमएलबी) मेडिकल कॉलेज, झांसी के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन के अलावा डॉ. बृजेन्द्र वर्मा, डॉ. पंकज सौनकिया, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. पुष्पेन्द्र अग्रवाल (जालौन), डॉ. पारस गुप्ता (जालौन) और डॉ. चारु ठाकुर शामिल थे.

क्या ग्रीन टी पीने से बॉडी डिटॉक्स हो जाती है? एक दिन में कितने कप से ज्यादा नहीं पीनी चाहिए

उन्होंने बताया कि जब कोई मरीज तकलीफ में होता है तो वह अपनी आस्था से गहराई से जुड़ जाता है. ऐसे समय में आध्यात्मिकता, विशेष रूप से हिंदू धर्म में प्रयुक्त संगीत प्रभावी चिकित्सा हस्तक्षेप बन सकता है. एमएलबी के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज सौनकिया ने बताया कि यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय शोध मानकों के अनुसार किया गया है, जिसमें संगीत को औपचारिक चिकित्सा इंटरवेंशन के रूप में उपयोग किया गया है. यह ट्रायल क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री ऑफ इंडिया में भी पंजीकृत है.

डॉ. अंशुल ने बताया कि लोग अक्सर आध्यात्मिकता को गैर-विज्ञान मानते हैं, लेकिन यह शोध प्रमाणित करता है कि मंत्र, भजन और आरती जैसे आध्यात्मिक माध्यम चिकित्सकीय दृष्टिकोण से भी लाभकारी हैं. यह विज्ञान और आध्यात्म का संगम है. यह अध्ययन इस बात की ओर इशारा करता है कि आध्यात्मिकता को आधुनिक चिकित्सा में शामिल करना न केवल संभव है, बल्कि यह सुरक्षित, प्रभावी और व्यावहारिक उपाय भी बन सकता है. यह शोध भविष्य में संगीत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य और सर्जिकल सेटिंग्स में नए आयाम खोलने की प्रेरणा दे सकता है.

सुनाए गए प्रमुख भक्ति गीत :-

  • ऊं गण गणपतये नमः
  • त्वमेव माता च पिता त्वमेव
  • गायत्री मंत्र
  • रघुपति राघव राजा राम
  • महामृत्युंजय मंत्र
  • ऊं जय जगदीश हरे
  • हनुमान चालीसा (धीमी गति में)
  • श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन
  • अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं
  • हरे राम हरे कृष्ण (मंत्र)

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com