
प्रसिद्ध लेखिका-फिल्म निर्माता और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में यह खुलासा किया कि उन्हें 7 साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. साल 2018 में ताहिरा ने स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया था और सफल इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं. लेकिन अब, 7 साल बाद यह बीमारी फिर से लौट आई है. इस खबर ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों को हैरान कर दिया है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति के बारे में बताया और रेगुलर चेकअप और स्क्रीनिंग पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए दूसरा दौर...मुझे अभी भी यह है," उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा.
ब्रेस्ट कैंसर दोबारा वापस क्यों आता है?
ब्रेन कैंसर दोबारा तब होता है जब अर्ली ट्रीटमेंट के बाद कैंसर वापस आ जाता है. प्रारंभिक उपचार समाप्त होने के महीनों या सालों बाद भी आवर्ती स्तन कैंसर हो सकता है. यह वहीं विकसित हो सकता है जहां से यह शुरू हुआ था या आस-पास के लिम्फ नोड्स या शरीर के अन्य अंगों में फैल सकता है.
यह भी पढ़ें: पेट साफ नहीं हो रहा, तो गुनगुने पानी में ये 2 चीज मिलाकर पिएं, आंतों के कोने-कोने से निकल जाएगी सारी गंदगी
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, सूजन वाले स्तन कैंसर (IBC) और ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेन कैंसर (TNBC) के अन्य ब्रेस्ट कैंसर प्रकारों और सब-टाइप की तुलना में वापस आने की ज्यादा संभावना है.
ब्रेस्ट कैंसर की वापस आने का कारण क्या है?
हालांकि अर्ली ट्रीटमेंट का उद्देश्य सभी कैंसर सेल्स को खत्म करना है, लेकिन कुछ का पता नहीं चल पाता. ये अनदेखी कैंसर कोशिकाएं बढ़ सकती हैं और ब्रेस्ट कैंसर दोबारा वापस आ सकता है.
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज में मेडिकल ऑन्कोलॉजी की वाइस चेयरमैन डॉ. मीनू वालिया ने कहा, "पुनरावृत्ति का जोखिम कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे ट्यूमर बायोलॉजी, डायग्नोस का टाइमट स्टेज, जेनेटिक ट्रेंड और अर्ली ट्रीटमेंट अप्रोच. उदाहरण के लिए, ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर या BRCA म्यूटेशन वाले रोगियों में जोखिम ज्यादा होता है. यही कारण है कि लंबे समय तक फॉलो-अप, लाइफस्टाइल में बदलाव और सूक्ष्म लक्षणों के बारे में जागरूकता बनी रहती है, यहां तक कि छूट के सालों बाद भी." विशेषज्ञ ने कहा, "कई सालों के बाद भी ब्रेस्ट कैंसर का फिर से उभरना इस बात की याद दिलाता है कि कैंसर अनएक्सपेक्टेड हो सकता है."
यह भी पढ़ें: कान में जमी धूल-मिट्टी वाली चिपचिप को साफ करने के लिए 4 कारगर घरेलू उपाय, कबाड़ा अपने आप निकलेगा बाहर
दोबारा ब्रेस्ट कैंसर उभरने के जोखिम कारक
आयु: 35 साल की आयु से पहले ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं में ज्यादा उम्र में डायग्रोस की गई महिलाओं की तुलना में ब्रेस्ट कैंस लर उभरने का जोखिम ज्यादा होता है.
कैंसर का स्टेज: अर्ली डायग्नोस के समय कैंसर स्टेज बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. यह हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर को ट्रीटमेंट प्लान बनाने में मदद करता है. स्टेज III ब्रेस्ट कैंसर वाले व्यक्तियों में स्टेज I या II कैंसर वाले व्यक्तियों की तुलना में पुनरावृत्ति का ज्यादा जोखिम होता है.
कैंसर का प्रकार: कुछ स्तन कैंसर के प्रकार बहुत ज्यादा आक्रामक होते हैं. उदाहरण के लिए इंफ्लेमेटीर ब्रेस्ट कैंसर और ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करना कठिन होता है और दोबारा उभरने की संभावना ज्यादा होती है.
पोस्ट में ताहिरा ने "नियमित जांच की शक्ति" पर भी जोर दिया है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि "हर किसी को" नियमित मैमोग्राम करवाना चाहिए.
Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं