विज्ञापन

ज्यादा वजन के कारण ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ सकता है खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

Obesity and Breast Cancer: संगठन की कैंसर रिसर्च विंग, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के शोधकर्ता हेंज फ्रीस्लिंग ने बताया, “इस स्टडी के नतीजे ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.”

ज्यादा वजन के कारण ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ सकता है खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
यह स्टडी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के जर्नल ‘कैंसर’ में सोमवार को प्रकाशित हुई.

Obesity and Breast Cancer: विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि मेनोपॉज के बाद हार्ट डिजीज से पीड़ित महिलाओं में ज्यादा वजन होना ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है. यह स्टडी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के जर्नल ‘कैंसर' में सोमवार को प्रकाशित हुई. स्टडी के अनुसार, जिन महिलाओं का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) ज्यादा होता है, उनमें स्तन कैंसर का खतरा पहले से ही ज्यादा होता है. टाइप-2 डायबिटीज का इस खतरे पर कोई खास असर नहीं देखा गया, यानी डायबिटीज वाली और बिना डायबिटीज वाली महिलाओं में ज्यादा बीएमआई से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम समान रूप से बढ़ता है.

स्टडी से ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में मिलेगी मदद

संगठन की कैंसर रिसर्च विंग, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के शोधकर्ता हेंज फ्रीस्लिंग ने बताया, “इस स्टडी के नतीजे ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: रात को गुनगुने पानी में मिलाकर पी लीजिए ये चीज, अगली सुबह पेट से कई दिनों की जमा गंदगी निकल जाएगी बाहर

रिसर्चर्स का सुझाव

उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में वजन घटाने के ट्रायल में हार्ट डिजीज से होने वाली महिलाओं को शामिल करके ब्रेस्ट कैंसर रोकथाम पर शोध किया जाना चाहिए. शोधकर्ताओं ने यूरोपियन प्रोस्पेक्टिव इन्वेस्टिगेशन इनटू कैंसर एंड न्यूट्रिशन और यूके बायोबैंक के 168,547 मेनोपॉज महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया. इन महिलाओं को स्टडी शुरू होने पर न तो टाइप-2 डायबिटीज थी और न ही हार्ट डिजीज. करीब 10-11 साल के फॉलो-अप के बाद, 6,793 मेनोपॉज के बाद की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर पाया गया.

वजन और हार्ट डिजीज का एक साथ होना खतरनाक

स्टडी में यह भी सामने आया कि ज्यादा वजन और हार्ट डिजीज का एक साथ होना हर साल प्रति 100,000 लोगों में 153 एक्स्ट्रा ब्रेस्ट कैंसर के मामले पैदा कर सकता है. पहले हुए शोधों से यह साबित हो चुका है कि मोटापा 12 तरह के कैंसर, जैसे गर्भाशय, किडनी, लिवर और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ाता है.

वहीं, हाल ही में ‘नेचर कम्युनिकेशंस' जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया कि ज्यादा वजन वाली महिलाओं में बड़े ट्यूमर और एडवांस्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर होने के चांस ज्यादा होती है.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com