विज्ञापन

'कुछ गड़बड़ नहीं है दया!' घर लौट सैफ पर लोगों को शक, स्पाइनल चोट के बाद इतनी जल्दी कैसे चल सकता है कोई शख्स, डॉक्टर ने बताया पूरा सच

Saif Ali Khan Attack Case: हॉस्पिटल से आने के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जिस तरह नॉर्मल चलते हुए दिखाई दिए उससे कई लोग हैरान हो गए. उन्हें अपने घर के बाहर देखा गया, जहां वे सहजता से चलते हुए अपने शुभचिंतकों का गर्मजोशी से अभिवादन कर रहे थे.

'कुछ गड़बड़ नहीं है दया!' घर लौट सैफ पर लोगों को शक, स्पाइनल चोट के बाद इतनी जल्दी कैसे चल सकता है कोई शख्स, डॉक्टर ने बताया पूरा सच
सैफ के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद क्यों हुई लोगों को हैरानी?

Saif Ali Khan Discharged From Hospital: सैफ अली खान पर हमने को लेकर सभी हैरान थे. हालांकि अब बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान सर्जरी के बाद घर लौट आए हैं, लेकिन हॉस्पिटल से आने के बाद वह जिस तरह नॉर्मल चलते हुए दिखाई दिए उससे कई लोग हैरान हो गए. उन्हें अपने घर के बाहर देखा गया, जहां वे सहजता से चलते हुए अपने शुभचिंतकों का गर्मजोशी से अभिवादन कर रहे थे. जहां कुछ लोगों ने उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने और डिस्चार्ज के बाद सामान्य तरह से चलने और बाकी चाल-ढाल को लेकर संदेह व्यक्त किया. सोशल मीडिया से कई रिएक्शन्स आने लगे, जिससे ऑनलाइन चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या ये सब कछ इतना नॉर्मल था?

क्यों हुई लोगों को हैरानी?

हॉस्पिटल से सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद, हालांकि फैंस सैफ को देखकर खुश थे, लेकिन उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि 6 चोटों के साथ, जिनमें से दो गंभीर चोटें बताई गई हैं, कोई इंसान कैसे अस्पताल से पूरी तरह से ठीक होकर बाहर निकल सकता है. लोगों ने उत्सुकता जताई कि इतनी गंभीर चोटों के बाद भी वह कैसे पहले जितना ठीक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ का स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा था, जिसे लेकर डॉक्टर्स चिंतित थे.

हालांकि सैफ के हॉस्पिटल से घर आते हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में चोट लगी है, जिस पर पट्टी बंधी है. इसके अलावा सैफ की गर्दन भी चोट का निशान हैं और उनके गले पर भी पट्टी लगी नजर आई है.

क्या थी सैफ की हेल्थ कंडिशन?

16 जनवरी, 2025 को सैफ अली खान को उनके घर में एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू घोंपा था. उनकी रीढ़ की हड्डी (thoracic spine) में गंभीर चोट लगी थी और स्पाइनल फ्लूइड लीक हो गया था. उनका इलाज न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी सहित दो सर्जरी से हुआ और उन्हें पांच दिन अस्पताल में बिताने पड़े. उन्हें 21 जनवरी, 2025 को छुट्टी दे दी गई. 

सैफ को कहां चोटें लगी थीं?

थोरैसिक स्पाइन: सैफ को उसकी रीढ़ के पास चाकू मारा गया था, जिसके लिए चाकू के टुकड़ों को निकालने के लिए सर्जरी की जरूरी थी.
रीढ़ की हड्डी में फ्लूइड का रिसाव: चाकू से किए गए इस हमले से सैफ को स्पाइनल फ्लूइड लीक हुआ. 

सैफ को क्या उपचार दिए गए?

सर्जरी: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सैफ की दो न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की गईं. 
एपिड्यूरल ब्लड पैच: सैफ को अपने ड्यूरा मेटर में टीयर को सील करने के लिए एपिड्यूरल ब्लड पैच लगाया गया हो सकता है.

रिकवरी:

एपिड्यूरल ब्लड पैच लगवाने के बाद ज्यादातर लोगों को तुरंत दर्द से राहत मिलती है. डॉक्टर संभवतः 24 घंटे तक किसी जोरदार गतिविधि से बचने के लिए कह सकता है, इसके बाद, आप अपनी सामान्य गतिविधियों पर वापस जा सकते हैं.

डॉ. मनोज खनाल, निदेशक, न्यूरोसाइंसेज, न्यूरोलॉजी, इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग) ने बताया कि 'सीएसएफ लीक का इलाज पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि किस कारण से सीएसएफ लीक हुआ है. अगर क्रिविफॉम प्लेट में कोई ब्रीच हो, जो नेजल बोन के नीचे होती है, तो उसे आसानी से सर्जरी करके बंद किया जा सकता है. अगर इसके पीछे का कारण पोस्ट लंबर पंचर है, तो स्पाइनल पैच यानी कि स्पाइन कोड में ब्लड डाल दिया जाता है, जिससे वह बंद हो जाता है.'

अमित थडानी, एक सर्जन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि आज के युग में मेडिकल प्रोग्रेस के बाद उनका चलना सामान्य है. "सैफ का अस्पताल से अच्छी हालत में बाहर निकलते हुए वीडियो देखा. आधुनिक चिकित्सा की यही खूबसूरती है. आजकल बड़ी रीढ़ की सर्जरी में सिर्फ एक दिन का समय लगता है और बिस्तर पर आराम करने की जरूरत नहीं होती," उन्होंने कहा.

उन्होंने यह भी बताया कि "गर्दन के घाव की जांच में कोई बड़ी चोट नहीं दिखी, जिससे पता चलता है कि उन्हें अस्पताल में रहने की जरूरत के बिना सिर्फ टांके लगाने की जरूरत थी. वीडियो में दिख रही गर्दन की ड्रेसिंग इस को सही साबित करती है"

एक अन्य डॉक्टर ने सैफ के चलने पर संदेह करने वाले नेटिजन की आलोचना करते हुए कहा, "उन लोगों के लिए जो संदेह कर रहे हैं कि क्या सैफ अली खान ने वास्तव में रीढ़ की सर्जरी करवाई है (मजेदार बात यह है कि कुछ डॉक्टर भी!)। यह 2022 का मेरी मां का वीडियो है, जब वह 78 साल की उम्र में प्लास्टर में फ्रैक्चर वाले पैर के साथ चल रही थीं और उसी शाम रीढ़ की सर्जरी भी हुई थी, जब रीढ़ की सर्जरी की गई थी. एक युवा और फिट व्यक्ति और भी तेजी से ठीक हो सकता है. सैफ के ठीक होने पर संदेह करने वाले डॉक्टरों के लिए... मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बेहतर अनुभव लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com