विज्ञापन

क्‍या आपको भी पसंद है दमदार थप्‍पड़ जड़ने वाली Slap Fighting, मौत से भी बदत्तर हो सकता है Power Slap, जानें कितना खतरनाक है ये खेल

स्लैप फाइटिंग में दो प्रतियोगी बारी-बारी से पूरी ताकत से एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हैं. न्यूरोलॉजिस्ट की टीम के द्वारा किए गए रिसर्च से पता चला है इस खतरनाक स्पोर्ट का असर ब्रेन इंज्यूरी के रूप में सामने आ सकता है.

क्‍या आपको भी पसंद है दमदार थप्‍पड़ जड़ने वाली Slap Fighting, मौत से भी बदत्तर हो सकता है Power Slap, जानें कितना खतरनाक है ये खेल
गाल पर पड़ने वाला थप्पड़ हो सकता है इतना खतरनाक, हो सकती है ये परेशानी

Knockout sport with neurological risks: मनोरंजन के साधनों में खेल हमेशा से शामिल रहा है. इसमें रोमांच वाले खेलों की अलग जगह है. पावर से जुड़े खेल जैसे रेसलिंग या मुक्केबाजी काफी पसंद किए जाने वाले गेम हैं. इनमें अब एक नया गेम जुड़ गया है, स्लैप फाइटिंग (Slap fighting). यूएफसी अध्यक्ष डाना व्हाइट की ओर आयोजित किए जाने वाले पावर स्लैप गेम में दो प्रतियोगी बारी-बारी से पूरी ताकत से एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हैं. हालांकि इस गेम से जुड़े प्रभावों को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. इस कुश्ती या हाल में हुए एक रिसर्च में प्रोफेशनल स्लैप फाइटिंग के गंभीर प्रभावों का खुलासा हुआ है. न्यूरोलॉजिस्ट्स की टीम के द्वारा किए गए रिसर्च से पता चला है इस खतरनाक स्पोर्ट का असर ब्रेन इंज्यूरी (brain injury) के रूप में सामने आ सकता है. 

न्यूरोलॉजिस्ट की टीम ने अमेरिकन टेलीविजन पर दिखाए गए स्लैप फाइटिंग की फुटेज  की समीक्षा करने के बाद, बताया कि इस खेल में न्यूरोलॉजिकल डैमेज का खतरा (sport with neurological risks) पहले लगाए गए अनुमान से कहीं ज्यादा है.

गेम के दौरान 30% थप्पड़ों में चोट

पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय और वीए पिट्सबर्ग हेल्थकेयर सिस्टम के न्यूरोलॉजिस्टों ने पावर स्लैप के पहले सीज़न के फुटेज की समीक्षा की और विश्लेषण किए गए लगभग 30% थप्पड़ों में चोट के संकेत पाए गए.  रिसर्च के लिए 333 थप्पड़ों की समीक्षा की गई, जिनमें से 97 में स्पष्ट दिखाई पड़ने वाले लक्षण जैसे खड़े होने में कठिनाई, कोआर्डिनेट करने संबंधी समस्याएं, उल्टी और बेहोशी शामिल हैं. रिसर्च में देखे गए 56 प्रतियोगियों में से, 44 को कम से कम एक जर्बदस्त चोट लगी जबकि 20 को कई गंभीर चोटें लगीं. 

सुरक्षा मानकों में सुधार की जरूरत

मुख्य शोधकर्ता राज स्वरूप लावडी ने माना कि इस खेल पर प्रतिबंध लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन जागरूकता बढ़ाने पर काम किए जाने की जरूरत है. खेल में शामिल एथलीटों के लिए सुरक्षा मानकों में सुधार किए जाने की जरूरत है. लावाडी ने कहा, "हमारा लक्ष्य सभी पेशेवर खेलों को एथलीटों के तंत्रिका संबंधी सेहत लिए सुरक्षित बनाना है.

गेम का तीसरा सीज़न

पावर स्लैप का पहला टेलीविजन कार्यक्रम 2023 में प्रसारित हुआ था और यह अपने तीसरे सीजन में है.  इस खेल में प्रतियोगी को अपने बचाव के लिए सिर पर टोपी पहनने की इजाजत नहीं होती है. यहां तक कि उन्हें लड़खड़ाने से रोकने के लिए पीछे से पकड़ कर रखा जाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com