विज्ञापन
This Article is From May 29, 2023

50 की उम्र में भी दिखना है जवां तो चावल के पानी को इस तरह करें यूज, स्किन को टाइट करने के साथ झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

Skin Care Tips: आज हम आपको राइस वॉटर शीट मास्क को घर पर बनाना बताएंगे. ये न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है बल्कि फेस पर हुए पिंपल्स और एक्ने को भी दूर करने में मदद कर सकता है.

50 की उम्र में भी दिखना है जवां तो चावल के पानी को इस तरह करें यूज, स्किन को टाइट करने के साथ झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा
चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Rice Water Sheet Mask: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करें. उसमें न ही कोई दाग-धब्बे हो ना झुर्रियां. ऐसी स्किन पाने के लिए महिलाएं पार्लर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हजारों रूपए खर्च करती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी वैसा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है जैसा उनको चाहिए होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज लेकर आए हैं जो आपकी इस चाहत को पूरा कर देंगी. चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. चावल के पानी में प्रोटीन, विटामिन्स, कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए लाभदायी हैं. आज हम आपको राइस वॉटर शीट मास्क को घर पर बनाना बताएंगे. ये न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है बल्कि फेस पर हुए पिंपल्स और एक्ने को भी दूर करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा इसमें एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं जो आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं राइस वॉटर शीट मास्क घर पर कैसे बना सकते हैं....

htkeivto
राइस वॉटर शीट मास्क कैसे बनाएं 

इस मास्क को बनाने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहला चावल का पानी और दूसरा प्लेन मास्क शीट.

इसके लिए आप रात भर भीगे हुए चावल वाले पानी को एक बाउल में निकाल लें. अब इसमें शीट को अच्छे से भिगोकर रख दें. आप चाहें तो चावल के पानी में विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकते हैं. आपको शीट मास्क बनकर तैयार है.

रातों-रात फटी एड़ियों को ठीक करेगा ये घरेलू नुस्खा, 1 हफ्ते में पैर हो जाएंगे कोमल

शीट मास्क को इस्तेमाल कैसे करें

  • इस मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धुलकर साफ कर लें. 
  • इसके बाद इस मास्क को फेस पर लगभग 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें.
  • इसके बाद मास्क को हटाकर फेस को पानी से धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com