विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Sign Of Liver Disease: शरीर में ये 10 बदलाव बताते हैं कि आपको है लीवर की गंभीर बीमारी, जानें किन कारणों से होती है

Symptoms Of Liver Damage: हर कोई यह नहीं समझ पाता है कि जो संकेत दिखाई दे रहे हैं वह लीवर डिजीज (Liver Disease) के हैं. इसलिए हम यहां लीवर की बीमारी होने पर शरीर में दिखने वाले कुछ संकतों के बारे में बता रहे हैं.

Sign Of Liver Disease: शरीर में ये 10 बदलाव बताते हैं कि आपको है लीवर की गंभीर बीमारी, जानें किन कारणों से होती है
Sign Of Liver Disease: हर कोई नहीं समझ पाता है कि जो संकेत दिखाई दे रहे हैं वह लीवर डिजीज के हैं.

Liver Disease Symptoms In Hindi: कई कारक लीवर के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करते हैं, जिनमें से अत्यधिक शराब का सेवन प्रमुख है. शराब से संबंधित लीवर रोग, जिसे आमतौर पर एआरएलडी के रूप में जाना जाता है. सभी जानते हैं ज्यादा मात्रा में शराब के सेवन से लीवर को नुकसान (Liver Damage) हो सकता है. यह क्षति सिरोसिस नामक एक गंभीर बीमारी की ओर ले जाती है. लीवर की बीमारी का कारण (Causes Of Live Disease) एक नहीं है यह कई गलत आदतों, खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से हो सकती है. कई लोगों को लीवर की बीमारी के लक्षण (Symptoms Of Liver Disease) पहचान में नहीं आते हैं क्योंकि हर कोई यह नहीं समझ पाता है कि जो संकेत दिखाई दे रहे हैं वह लीवर डिजीज के हैं. इसलिए हम यहां लीवर की बीमारी होने पर शरीर में दिखने वाले कुछ संकतों के बारे में बता रहे हैं.

लीवर की बीमारी का कारण | Cause Of Liver Disease

शराब का सेवन, मोटापा जैसी लाइफस्टाइल की खराब आदतें लीवर की कार्य करने की क्षमता को कम कर देती हैं. वायरल इंफेक्शन भी लीवर के असामान्य कामकाज के लिए जिम्मेदार होते हैं. शराब के अधिक सेवन से में लीवर में सूजन हो सकती है जिससे सिरोसिस नामक लीवरर की बीमारी हो सकती है. लीवर का मूल कार्य जैसे खून से अशुद्ध मटेरियल को बाहर निकालना है, ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखना, पित्त का उत्पादन, ब्लड प्लाज्मा के लिए प्रोटीन का प्रोडक्शन और अन्य सभी जरूरी शारीरिक कार्य हैं.

5 होम-बेस्ड इफेक्टिव लेग वर्कआउट, पैरों को टोन और मजबूत करने के लिए बेहद कारगर

लीवर की बीमारी के लक्षण | Symptoms Of Liver Disease

  • थकान
  • अचानक वजन घटना
  • टखनों में सूजन
  • पेट की सूजन
  • भूख में कमी
  • पीली आंखें और त्वचा
  • खून की उल्टी
  • मल में खून आना
  • काला मल त्याग
  • बार-बार मूड में बदलाव

लीवर की बीमारी के जोखिम कारक | Risk Factors For Liver Disease

ऐसे कई कारक हैं जो लीवर के सामान्य कामकाज के लिए खतरा पैदा करते हैं. आनुवंशिकी से लेकर रोगजनक हमलों तक ये कारक संभावित रूप से शरीर के सबसे बड़े कामकाजी अंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

जामुन को इन 5 तरीकों से खाना शुरू करें शुगर पेंशेंट, तुरंत काबू में आने लगेगा ब्लड शुगर लेवल

  • वायरल अटैक
  • मोटापा
  • जेनेटिक
  • ऑटो इम्यून डिजीज
  • लीवर फैट जमा होना
  • कुछ दवाएं
  • टाइप 2 डायबिटीज

रेगुलर मेडिकल चेकअप करवाएं:

हालांकि यह हमेशा कहा जाता है कि एक निश्चित उम्र के बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए. अगर आप टेस्ट नहीं करवा रहे हैं तो आप इस तरह बीमारी को बढ़ने के लिए पर्याप्त समय दे रहे हैं. समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप आपको बीमारी की गंभीरता से बचा सकता है.

पुरुषों के लिए वजन घटाने के लिए 5 इफेक्टिव योगा मूव्स, जानें करने का सही और आसान तरीका

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com