विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

Shatavari: क्या हैं सेक्स पावर बढ़ाने के लि‍ए मशहूर शतावरी के फायदे और नुकसान...

शतावरी के फायदे: शतावरी के कई फायदे होते हैं. यह गठिया और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होती है

Shatavari: क्या हैं सेक्स पावर बढ़ाने के लि‍ए मशहूर शतावरी के फायदे और नुकसान...
Shatavari Benefits: सेक्‍स पावर (sex Drive) बढ़ाने के लिए लोगों में प्रचलित है शतावरी.

सेक्‍स पावर बढ़ाने के लिए लोगों में प्रचलित शतावरी के फायदे जानकर आप हैरान हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं शतावरी के फायदे और नुकसान: शतावरी (Asparagus Racemosus) एक जड़ी-बूटी है. शतावरी नेपाल, श्रीलंका, भारत और हि‍मायलय में मि‍लती है. यह 1 से 2 मीटर लंबी होती है. शतावरी (Satavar, Shatavari, or Shatamull) की पहचान 1799 में की गई थी. असल में भारत में शतावरी वसंत ऋतु की एक सब्जी के तौर पर जानी जाती है. यह लिली (लिलीसेए) परिवार से जुड़ी है. शतावरी को यौन इच्छा बढ़ाने वाली एक प्राकृतिक औषधि की तौर पर जानी जाती रही है. शतावरी को एक कामोद्दीपक भी कहा जाता है. इसका मतलब है ऐसी जड़ी बूटी जो काम इच्छा (Shatavari Can Boost Sex Drive) को बढ़ाने का काम करती है. भले ही शतावरी यौन इच्छा (Sex Drive) और सेक्स ड‍िजायर को बढ़ाने के लि‍ए एक दवा के तौर पर मशहूर है, लेक‍िन इसके और भी फायदे हैं. तेजी से वजन कम (Weight Loss) करने में शतावरी (Shatavari) मददगार है. इतना ही नहीं गर्भावस्था में शतावरी के बहुत फायदे हैं. शतावरी क‍िडनी (Kidney Health)  के लि‍ए भी फायदेमंद है. यूटीआई (UTI Remedies) के लि‍ए शतावरी अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा शतावरी का इस्‍तेमाल हैंगओवर (Hangover) को दूर करने में भी किया जाता है. तो एक नजर शतावरी के फायदे और नुकसानों पर-

क्या पार्टनर सेक्‍स के लिए न कहने लगा है, तो जरूर पढ़ें

एक नजर शतावरी के फायदे और नुकसानों पर (Shatavari: Benefits, Side Effects): 

शकरकंदी के फायदे: डायबिटीज को करे कंट्रोल, ब्लड शुगर को रखे सही...

Reduced Sex Drive? ये 6 सुपरफूड खाएंगे तो बढ़ेगी सेक्स डिजायर

शतावरी के गुण: 


- शतावरी में काफी पोषक तत्व होते हैं. इसमें फैट या कोलेस्ट्रॉल नहीं होता. इतना ही नहीं यह बेहद लो कैलोरी और कम सोडियम वाला आहार है. 
- शतावरी में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन बी 6, फोलेट, आयरन, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं. 
- शतावरी मूत्र प्रवाह बढ़ाने का काम करती है. और इसी के चलते यह गुर्दे को साफ करने में भी कि‍रदान न‍िभा देती है. 
- रोमनों और युनानी में गुर्दे की पथरी के लि‍ए शतावरी को इस्तेमाल क‍िया जाता है. 
- खांसी या दस्त में में शतावरी काफी फायदेमंद है. 

Thyroid Remedies: ये 5 चीजें करेंगी थाइराइड को दूर, आज ही आजमाएं

शतावरी के फायदे:

शतावरी के कई फायदे होते हैं. यह गठिया और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होती है. यह मेटाबॉल‍िजम को अच्छा बनाती है. हार्मोनल ड‍िसबेलेंस, गैस्ट्रिक अल्सर, कब्ज जैसी समस्याओं को भी यह दूर करती है. इसे यौन इच्छा को बढ़ाने वाली औषध‍ि के तौर पर बहुत ही पहले से जाना जाता है, लेक‍िन यह पढ़कर आपको और अच्छा लगेगा क‍ि यह स्ट्रेस, हार्ट और बीपी को भी न‍ियंत्र‍ित रखती है. तो एक नजर में जानें शतावरी के उपयोग, फायदे व नुकसान. एक नजर शतावरी के और फायदों पर (Benefits of Shatavari in Hindi):

अदरक के फायदे: क्या आप जानते हैं अदरक के इन 8 फायदों के बारे में

herb

 Benefits of Shatavari in Hindi: शतावरी के कई फायदे होते हैं.

श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, तो रुकी 'साइना' की शूटिंग | पढ़ें डेंगू से बचने के घरेलू उपाय

1. वजन कम करें: अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं तो शतावरी आपके ल‍िए रामबाण साबि‍त होगी. शतावरी में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर होते हैं. जो वजन कम करने में काफी मददगार होते हैं. इतना ही नहीं जैसा क‍ि हमे बता चुके हैं शतावरी में फैट और कैलोरी बहुत ही कम होते हैं. जो एक वजन कम करने के दौरान एक अच्छा आहार साब‍ित होगा. 

2. हैंगओवर करे दूर : शतावरी में मि‍नरल होते हैं और साथ ही साथ इसमें अमीनो एसिड भी होता है. तो रात भर की पार्टी के बाद हुए हॉगओवर को दूर करने के लि‍ए यह एक अच्छा नुस्खा साबि‍त हो सकती है. 

3. दिल रहेगा हेल्दी: शतावरी में बहुत ही कम कोलेस्ट्रॉल होता है. जो दि‍ल के लि‍ए बहुत ही अच्छा साब‍ित होता है. इसके अलावा शतावरी एंटीऑक्सिडेंट हैं. जो दि‍ल के रोगों को दूर रखने के लि‍ए फायदेमंद है. 

उन खास पलों के बाद Climax नहीं देता ‘सुख'!

4. लंबी उम्र के ल‍िए: एंटीऑक्सिडेंट ग्लूटाथियोन होने से शतावरी उम्र बढ़ाने की प्राकृत‍िक दवा है. 

5. चमकदार त्वचा के लिए : शतावरी घाव भरने में मदद करती है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट ग्लूटाथियोन होता है जो मुंहासे को रोकने में मददगार है. 

6. गर्भावस्था के दौरान : शतावरी में मौजूद फोलेट प्रेगनेंसी के शुरुआती चरणों में काफी अच्छी साब‍ित होता है. फोलेट बच्चे के जन्म से जुड़े दोषों और जोखि‍मों को कम करता है. 

7. कैंसर का खतरा करे कम : कई शोधों में यह बात सामने आई है क‍ि शतावरी में मौजूद सल्फोराफेन कैंसर को रोकने में मदद करता है. इतना ही नहीं शतावरी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लमाटरीज भी होते हैं. यह दोनों ही कैंसर के खतरे को कम करते हैं. 

8. यूरि‍न संक्रमण और कि‍डनी के लिए : युर‍िन संक्रमण या यूटीआई (urinary tract infection,UTI) और क‍िडनी के ल‍िए शतावरी बेहद उपयोगी है. यह एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक है. और अगर आप बार-बार युर‍िन जाएंगे तो यह शरीर से अतिरिक्त नमक और तरल पदार्थ का बाहर करने का काम करेगा. इसलि‍ए शतावरी को लेने से क‍िडनी और यूटीआई दोनों में ही राहत मि‍ल जाती है.

शतावरी के नुकसान (Shatavari: Side Effects in Hindi):


वो कहते हैं न क‍ि अत‍ि हर चीज की बुरी होती है. तो शतावरी के भी कई साइड इफेक्ट हैं. 

- अगर इसे त्वचा पर सीधे लगा लि‍या जाए तो यह एलर्जी दे सकती है. 
- इसके अलावा युर‍िन में बदबू भी पैदा कर सकती है.  
- अगर आपको प्याज, लहसुन से एलर्जी है तो शतावरी से बचें. 

Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्‍सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video


और खबरों के लि‍ए क्ल‍िक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com