विज्ञापन

Blood cancer awareness month: ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है सितंबर में, जानें क्या होते हैं इसके लक्षण?

ब्लड कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के महीने को ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं ब्लड कैंस के लक्षण और कारण के बारे में.

Blood cancer awareness month: ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है सितंबर में, जानें क्या होते हैं इसके लक्षण?
ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ का इतिहास.

September is Blood Cancer Month: सितंबर का महीना ब्लड कैंसर  ( Blood cancer) अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है, ताकि देश और दुनिया में ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे विभिन्न प्रकार के रक्त कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके. यह महीना जनता को शिक्षित करने, रक्त कैंसर से प्रभावित लोगों की सहायता करने और  बेहतर उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है. आइए ऐसे में जानते हैं ब्लड कैंसर अवेयनेस मंथ के बारे में और क्या है ब्लड कैंसर के लक्षण.

ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ कब से हुई थी शुरुआत | When did Blood Cancer Awareness Month start?

ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत 2010 में हुई थी. हर सितंबर में यह महीना ब्लड कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करने के लिए समर्पित है. बता दें, लिम्फोमा रिसर्च फाउंडेशन के अनुसार, सितंबर को ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में नामित करने में लिम्फोमा रिसर्च फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

क्या है ब्लड कैंसर के लक्षण  | What are the symptoms of blood cancer

ब्लड कैंसर  के लक्षण विशिष्ट प्रकार और अवस्था के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, लेकिन सामान्य लक्षणों में थकान, बार-बार संक्रमण, असामान्य चोट या रक्तस्राव और सूजे हुए लिम्फ नोड्स (lymph nodes) शामिल हैं. अन्य संभावित लक्षणों में बुखार, रात में पसीना आना, वजन कम होना, हड्डियों में दर्द और सांस फूलना शामिल हैं.

क्या है ब्लड कैंसर के कारण | What are the causes of blood cancer

ल्यूकेमिया या लिम्फोमा ( leukemia or lymphoma) जैसे रक्त कैंसर का प्राथमिक कारण पूरी तरह से समझा नहीं गया है, लेकिन माना जाता है कि ब्लड कैंसर मुख्य रूप से आनुवंशिक उत्परिवर्तन (Genetic Mutations) के कारण होता है और यह उम्र, संक्रमण और रासायनिक जोखिम जैसे कारकों से भी हो सकता है. ये उत्परिवर्तन रक्त कोशिकाओं की सामान्य वृद्धि और विकास को बाधित करते हैं, जिससे असामान्य कोशिकाओं का अनियंत्रित प्रसार होता है. जबकि अधिकांश ब्लड कैंसर का सटीक कारण अज्ञात है. 

फैटी लीवर को जल्दी कैसे ठीक करें? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | How to Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com