Pimples On Arms: चेहरे ही नहीं कई बार हाथों पर भी निकल आते हैं पिंपल, यहां जानें कारण और बचाव के उपाय

Pimples On Arms: बाहों पर मुंहासे आने की कई वजहें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि इनके क्या कारण होते हैं और इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Pimples On Arms: चेहरे ही नहीं कई बार हाथों पर भी निकल आते हैं पिंपल, यहां जानें कारण और बचाव के उपाय

Pimples On Arms: बाहों पर होने वाले पिंपल से ऐसे पाएं छुटकारा.

मुंहासे कभी भी अच्छे नहीं लगते, ये दर्द का कारण तो बनते ही हैं, साथ ही हमारी खूबसूरती को भी बिगाड़ देते हैं. चेहरे के साथ ही कई बार हाथों पर भी मुंहासे निकल आते हैं. ऐसा तब होता है जब तेल या मृत त्वचा या बैक्टीरिया की वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन पर लाल धब्बे हो जाते हैं. कई बार इनमें मवाद भी भरा होता है और इनमें दर्द भी होता है. बाहों पर मुंहासे आने की कई वजहें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि इनके क्या कारण होते हैं और इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

बाहों पर पिंपल्स आने की वजह- Reason For Pimples On Arms:

1. पसीना

अधिक पसीना और चुस्त कपड़ों से मुंहासे हो सकते हैं. पसीने के साथ निकलने वाला ऑयल और मृत त्वचा की वजह से मुंहासे हो सकते हैं. 

सर्दियों में खाएं संतरे जैसा दिखने वाला ये फल, Heart से लेकर Skin तक के लिए है फायदेमंद

t9l3tkn

2. टाइट कपड़े

टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने से भी बाहों पर मुंहासे हो सकते हैं. टाइट ड्रेस आपकी बाहों से बार-बार रगड़ खाते हैं, इससे त्वचा पर मुंहासे आ सकते हैं.

3. स्टैफ संक्रमण

ये जीवाणु संक्रमण हैं जो स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया से पीड़ित व्यक्ति के साथ त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने पर होते हैं. इस संक्रमण को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. 

सर्दियों में गर्म पानी से बाल नहीं धोने चाहिए तो विंटर में Hair Care कैसे करें, जानें किन चीजों का रखें ध्यान

 पिंपल्स से ऐसे पाएं छुटकारा- Get Rid Of Arms Pimples Like This:

  • अगर आपको पिंपल हो जाए तो उसे छुएं नहीं. इन्हें छूने से संक्रमण फैल सकता है.
  • पिंपल को फोड़ें या खरोंचें नहीं, इससे ब्लीडिंग और निशान पड़ सकते हैं.
  • अपनी त्वचा को साफ रखें.
  • अपनी त्वचा को ज्यादा जोर से न रगड़ें
  • अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें क्योंकि यह स्किन सेल टर्नओवर को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
  • अपनी बाहों पर मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें.
  • बाहर जाते समय सनस्क्रीन जरूर लगा लें. धूप में निकलने से बचें
  • पिंपल पर सैलिसिलिक एसिड या बेंजोल पेरोक्साइड वाली ओटीसी क्रीम का इस्तेमाल करें लेकिन पूरी स्क्रीन पर इस्तेमाल करने से बचें.
  • अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं. रूखी त्वचा के कारण रोम छिद्र बंद हो सकते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.