विज्ञापन

टैटू बनवाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्लड कैंसर लिम्फोमा का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

भारत में आज कल महिला और पुरुषों में शरीर पर अलग-अलग तरह के टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि टैटू बनवाना घातक भी साबित हो सकता है और आप लिम्फोमा बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं.

टैटू बनवाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्लड कैंसर लिम्फोमा का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
टैटू सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

कई साल पहले तक टैटू का चलन सिर्फ अमेरिका जैसे पश्चिम देशों में था, लेकिन अब भारत समेत कई एशियाई देशों में टैटू बनवाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. युवा कई तरीके से धार्मिक, सांस्कृतिक, कार्टून और तरह तरह के डिजाइन वाले टैटू अपने शरीर के अंगों पर बनवाते हैं. कुछ लोग अपने माता-पिता, प्रेमी-प्रेमिका और खुद के नाम का भी टैटू बनवाते हैं. रंग-बिरंगे और अलग-अलग प्रकार के डिजाइन वाले टैटू दिखने में तो काफी अच्छे और आकर्षक लगते हैं, लेकिन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. टैटू से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. इस बात का खुलासा एक हालिया स्टडी में हुआ है. रिसर्च में बताया गया है कि टैटू बनवाने से स्किन को गंभीर नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: लबालब भरे इन फूड्स से मिलेगा भरपूर विटामिन बी12, दवा की बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी जरूरत

लिम्फोमा ब्लड कैंसर का खतरा:

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक शरीर पर टैटू बनवाने वाले लोगों में 'लिम्फोमा' ब्लड कैंसर होने का खतरा हो सकता है. रिसर्च स्टडी के अनुसार टैटू बनवाने से आपके लिम्फैटिक सिस्टम में कैंसर का रिस्क 21 प्रतिशत बढ़ जाता है. यह स्टडी स्वीडन के वैज्ञानिकों ने की थी, जिसमें दस हजार से ज्यादा लोगों के डाटा का एनालिसिस किया गया था. इससे पहले भी कुछ स्टडी में टैटू से गंभीर बीमारी होने की बात कही गई. टैटू बनाने वाली स्याही से भी शरीर में गंभीर बीमारियां हो सकती है.

दरअसल टैटू बनवाते समय स्याही का एक बड़ा हिस्सा लिम्फ नोड्स में जमा हो जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके परिणाम हानिकारक हो सकते हैं. डिफ्यूज लार्ज बी-सेल लिम्फोमा एक तेजी से बढ़ने वाला कैंसर होता है, जो व्हाइट ब्लड सेल्स में शुरू होता है. लिम्फोमा एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें लोगों की जान जा सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
समय से पहले जन्‍मे बच्‍चे बच्चे को था अमायंड हर्निया, 23वें दिन ही करनी पड़ी सर्जरी, चेन्नई के डॉक्टरों ने दिया जीवनदान
टैटू बनवाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्लड कैंसर लिम्फोमा का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
चश्मा लगाते हैं आप, तो रोज दिन में 2 टाइम घी में ये चीज मिलाकर खाएं, आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मिलेगी मदद
Next Article
चश्मा लगाते हैं आप, तो रोज दिन में 2 टाइम घी में ये चीज मिलाकर खाएं, आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मिलेगी मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com