विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सोमवार को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल और फिल्मकार ताहिरा कश्यप खुराना ने लोगों से कैंसर से नहीं 'डरने' का आग्रह किया. दोनों ही महिलाएं कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं. हाल ही में मेटास्टेटिक कैंसर के उपचार के लिए न्यूयॉर्क में कई महीने बिताने के बाद वापस लौटीं सोनाली ने बीमारी से निपटने के अपने तरीके को साझा किया. उन्होंने कहा, "केवल 'सी' शब्द का उल्लेख सुनने लेने वाले किसी भी शख्स के दिल में खौफ आ जाता है. हमें इससे बहुत डरते हैं कि हम इसके बारे में बात तक नहीं करते.. यही कारण है कि यह एक दिन इतना जरूरी हो गया है, जहां हम इसके बारे में समझे और इस बीमारी से निपटने में मदद करें. मैं भी डर गई थी लेकिन मैंने जल्द ही महसूस किया कि रेत में सिर दफनाना इससे निपटने का तरीका नहीं है."
World Cancer Day 2019: कैंसर को रोका भी जा सकता है! पर कैसे? यहां जानें
साल 2018 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कैंसर की खबरों ने खींचा ध्यान...
एक नजर सोनाली बेंद्रे की इस तस्वीर पर-
'सरफरोश' अभिनेत्री के मुताबिक, "इसके लिए आपको इसका अध्ययन करने की जरूरत है. पता करें कि आपके लिए क्या काम करेगा और अपने उपचार को लेकर आपको मेहनत करनी चाहिए. इसके लिए आपको खुदपर दृढ़ता से विश्वास करने की आवश्यकता है और यह जान लें कि कल आज से बेहतर होगा. यह नकारात्मक विचारों के खिलाफ लड़ाई नहीं है."
अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने समाज से कैंसर के साथ जुड़े दाग को खत्म करने का आग्रह किया. ताहिरा ने इस मौके पर एक बहुत ही पावरफुल तस्वीर साझा की और लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास किया.
कैंसर से लड़ने में कारगर साबित होगी नई स्टेम सेल तकनीक
हर साल 76 लाख से ज्यादा को बनाता है शिकार, जानें इस कैंसर के बारे में...
सावधान! पुरुषों को है इस जानलेवा बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा, मौत की है बड़ी वजह...
एक नजर ताहिरा कश्यप की इस तस्वीर पर-
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम में से हर कोई इस दिन को बेहद शानदार तरीके से मनाएगा. इसी तरीके से हम इससे जुड़े किसी दाग को हटा सकते हैं. जरूरी है कि हम इसके बारे में जागरूकता फैलाएं और खुद से प्यार करें चाहे जो भी हो."
Breast Cancer: स्तन कैंसर होने पर क्यों बढ़ जाता है गर्भाशय कैंसर का खतरा?
World Cancer Day 2019: कैंसर से बचना है तो जरूर पढ़ें! इन 4 चीजों से बचना है जरूरी...
HDL या गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के 5 आसान और बेस्ट तरीके...
बीते साल बॉलीवुड उस समय सतके में आ गया था जब इंडस्ट्री के दो बड़े नामों की सेहत से जुड़े बड़े खुलासे हुए थे. बॉलीवुड जगत के दो अदाकार सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और इरफान खान (Irrfan Khan) को कैंसर होने की खबर ने उनके चाहने वालों में हलचल पैदा कर दी थी. कुछ समय से लोग इस सदमे से उभरे ही थे कि अब बॉलीवुड में कैंसर का एक और ऐसा केस दिख गया है जिससे लोग फिर परेशान हैं. यह खबर आई 22 सितंबर को, खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushamann Khurana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap diagnosed With Stage-Zero Breast Cancer) को स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर (stage zero breast cancer) है और वह इसकी ट्रीटमेंट करा रही हैं. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें साझा कर बताया है कि वे मास्टेक्टॉमी (mastectomy procedure) ले रही थीं. हालांकि यह खबर दिल को दुखी करने वाली थी, लेकिन ताहिरा काफी पॉजिटिव दिख बनी रहीं.
बड़े पैमाने पर महिलाओं को हो रहा स्तन कैंसर, क्या है बचाव
पोस्ट साझा करते हुए ताहिरा ने लिखा था- 'यह तस्वीर कुछ लोगों को परेशान कर सकती है. सीधे स्तन में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) होने की बात पता चली. यह शुरुआती चरण स्टेज 0 का कैंसर से पहले का स्टेज है. मैं एंजेलिना जोली की आधी भारतीय संस्करण बन गई हूं, क्योंकि एक ही ब्रेस्ट में कैंसर हुआ है.'
ब्रेन कैंसर को फैलने नहीं देगी ये दवा!
Diabetes Diet: डायबिटीज में खाएं ये 5 फल, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं बेटा विराजवीर, और बेटी वरुष्का.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं