![गायिका नीति मोहन ने कहा वह रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हैं गायिका नीति मोहन ने कहा वह रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हैं](https://c.ndtvimg.com/2019-02/unlqp39o_neeti-mohan_625x300_02_February_19.jpg?downsize=773:435)
गायिका नीति मोहन (Neeti Mohan) ने आगामी सीरीज 'एमटीवी निषेध' के लिए टाइटल ट्रैक 'खुल के बोल' को अपनी आवाज दी है. इस गाने के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य (Reproductive Health), मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health), क्षय रोग और कुपोषण (Malnutrition) जैसे मुद्दे उठाए गए हैं. गायिका का कहना है कि वह रिलेशनशिप की चुनौतियों (Relationship Challenges) को समझती हैं और खुद की सुनने में सक्षम हैं. नीति ने कहा, "मुझे 'एमटीवी निषेध' अभियान के लिए गाए गाने से एक जुड़ाव महसूस हुआ और मैंने इसे समर्थन देने के लिए ही अपनी आवाज दी थी, क्योंकि मेरा मानना है कि जिन मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है वे आज के युवाओं के लिए ही बने हैं.
यह 'खुल के बोल' का समय है. 'खुल के बोल' मेरे लिए एक व्यक्तिगत जुनून वाला काम था, क्योंकि इसके बोल मुझसे बात करते हैं और इसके फ्यूजन साउंड ने मुझे आश्वस्त किया कि यह पूरे देश के लोगों का दिल छू लेगा." गायिका ने आगे कहा, "वहीं अगर व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हूं और खुद की बात सुनने में भी सक्षम हूं."
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या है लाइम रोग, इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय
डायबिटीज, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर वजन घटाने में मदद करेंगे ये 4 जूस...
वजन कम करने और घटाने के आसान उपाय तलाश रहे हैं? पहले छोड़ें ये 5 आदतें
सर्दियों में क्या खाना चाहिए? पालक का जूस पीने के ये 5 फायदे कर देंगे हैरान...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं