Hair Growth Oil: आज के समय में बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. एक दिन में कुछ बालों का झड़ना बेहद कॉमन है. लेकिन परेशानी तब आती है जब ये हद से ज्यादा झड़ने लगते हैं और गंजेपन की शुरूआत हो जाती है. जिससे लोग ज्यादा परेशान होने लगते हैं. ऐसे में हेयर फॉल को रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन कई बार इन सबके बावजूद भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पाता है. आज हम आपको बालों का झड़ना रोकने के लिए एक ऐसा नुस्खा शेयर करेंगे जिनकी मदद से गंजी खोपड़ी पर भी बाल उगाए जा सकते हैं.
इस खास तेल को बनाने में तिल का तेल और कुछ खास प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाया जाता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए 100 ग्राम तिल का तेल. 5-6 अदरक के टुकड़े, 2-3 तुलसी के पत्ते और 1-2 चम्मच आंवला पाउडर. इन सभी चीजों को एक साथ मिला कर धीमी आंच पर पकाएं. तेल के ठंडा हो जाने पर इस तेल से सिर की मालिश करें.
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि आंवले में पाए जाने वाले तत्व आपके बालों की ग्रोथ के लिए, उनको नेचुरली काला करने में मदद करते हैं.
हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं