Makar Sankranti 2020 Muhrat, Pooja Vidhi: माना जाता है कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन स्नान और दान का कई गुना फल मिलता है. मकर संक्रांति की तारीख (Date Of Makar Sankranti) को लेकर कई लोगों में कंफ्यूजन है तो आपको बता दें इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी (January 15) को पड़ रही है. इस खास मौके पर भगवान सूर्य की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मकर संक्राति के पर्व पर लोग घर में खिचड़ी (Khichdi) बनाते हैं. जो काफी शुभ माना जाता है. खिचड़ बनाने की अगल-अलग रेसिपी हो सकती हैं. मकर संक्रांति सूर्य और शनि से लाभ लेने का भी खास दिन होता है. कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन से सूर्य भगवान उत्तरायण हो जाते हैं.
Makar Sankranti 2020: आज है मकर संक्रांति
ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति 15 जनवरी, बुधवार को सुबह 7 बजकर 19 मिनट बजे से शुरू होगी. यह शुभ मुहूर्त (Muhurat) होगा. यह समय शुभ कार्यों की शुरूआत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. मकर संक्रांति स्नान के लिए सुबह 7 बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 3 मिनट तक का समय अच्छा माना गया है. मकर संक्रांति में बनाई जाने वाली खिचड़ी मूंग दाल और चावल के साथ बनाई जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं मूंगदाल और चावल के 5 फायदों के बारे में...
औषधीय गुणों से भरपूर अदरक है गुणों की खान! हाजमा से लेकर कैंसर से करेगा बचाव! और भी हैं कई फायदे
मूंग दाल के 5 फायदे | 5 Benefits Of Mung Beans
1. मेटाबॉलिक को बेहतर करने में फायदेमंद
हमारा मेटाबॉलिज्म अगर बेहगतर होता है तो हम हर तरह की बीमारियों से बचे रह सकते हैं साथ ही मोटापा भी हमसे दूर रहता है. मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी होने पर अपच होने की समस्या पैदा हो सकती है. मूंग दाल मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने फायदेमंद माना जाता है. मूंग में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में लाभदारी माना जाता है.
2. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे
मूंग दाल कोलेस्ट्रॉल करने में फायदेमंद मानी जाती है. अनियंत्रित कोलेस्ट्रॉल होने पर आप दिल की बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में मूंग दाल का सेवन करने से आप कोलेस्ट्रॉल को तो कंट्रोल कर ही सकते हैं साथ ही दिल को भी हेल्दी रख सकते हैं.
कब्ज, एसिडिटी से लेकर डायबिटीज तक तेजपत्ता दिलाता है कई बीमारियों से छुटकारा!
3. हड्डियों को करे मजबूत
हमारे खानपान पर ही निर्भर करता है कि हमारा स्वास्थ्य कैसा रहेगा. इसमें आपकी हड्डियां भी शामिल हैं. हड्डियों को कमजोरी से बचाने के लिए मूंग दाल का इस्तेमाल प्राकृतिक कैल्शियम पूरक के रूप में किया जा सकता है.
4. एंटी एजिंग के रूप में फायदेमंद
मूंग दाल आपको लंबी उम्र देने भी फायदेमंद मानी जाती है. मूंग बीन्स में एंटी-एजिंग तत्व मौजूद होते हैं जो आपको हर तरह की बीमारियों से बचाने में फायदा पहुंचाती हैं. इसमें कॉपर होता है, जो त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है.
क्या होता है टाइप 1 डाइबिटीज, ब्लड शुगर कैसे करता है इफेक्ट? जानें इसके बारे में सबकुछ
5. बालों के लिए भी लाभदायक
मूंग दाल में कॉपर होने से यह आपके बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. आपको चमकदार, लंबे, घने और मजबूत बाल के लिए मूंग दाल का सेवन कारगर हो सकता है.
पेट की समस्याओं से लेकर पथरी और ब्लड प्रेशर में रामबाण है नींबू! जानें कई फायदे और नुकसान
चावल खाने के 5 फायदे | 5 Benefits Of Eating Rice
1. चावल में सोडियम की मात्रा काफी कम होती है. ऐसे में ये उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की समस्या रहती है.
2. चावल के पानी को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. ये त्वचा संबंधी कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी फायदेमंद माना जाता है.
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
3. चावल में फाइबर होता है जो आपको लंबे समय तक तृप्त रखता है. इससे आपको जल्दी-जल्दी लगने वाली भूख भी शांत होती है. ऐसे में आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है. चावल में पाया जाने वाला फाइबर कैंसर की रोकथाम करने में असरदार हो सकता है.
4. चावल में कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है जो आपको ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक हो सकता है.
5. चावल खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है! ऐसे में आप दिल की बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं.
मेथी है डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रामबाण! जानें इसके बीज के गजब फायदे
मूंग दाल खिचड़ी खाने के फायदे
- खिचड़ी पौष्टिक होने के साथ-साथ बहुत ही हल्की और आसानी से पचने वाली डिश है.
- मूंग दाल खिचड़ी में पड़ने वाले मोटे चावलों से गैस की समस्या दूर होती है.
- पेट में गर्मी बढ़ने पर मूंग दाल खिचड़ी को दही के साथ खाना चाहिए.
- शरीर को डिटॉक्सीफाई करने के अलावा खिचड़ी शरीर को ऊर्जा देती है और इम्यू्न सिस्टम बेहतर बनाती है.
- कमजोर डायजेशन की समस्या से गुजर रहे लोगों को खिचड़ी में नींबू मिलाकर खाना चाहिए.
- खिचड़ी में भुना जीरा डालकर खाने से डाइजेशन दुरुस्त रहता है.
- खिचड़ी में मिले हुए चावल, दाल और घी शरीर को कार्बोहाईड्रेट, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व देते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
कच्चा दूध स्किन को देता है नेचुरल ग्लो, स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद! जानें कैसे करें इस्तेमाल
बालों से हमेशा के लिए दूर करें डैंड्रफ, ये 5 घरेलू नुस्खें हैं असरदार!
डायबिटीज में ये 4 बुरी आदतें बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड शुगर लेवल, ऐसे करें बचाव!
हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी हैं ये 4 पोषक तत्व! जानें क्या खाने से दूर होगी कमी!
खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से पेट की बीमारियां रहेंगी दूर, मोटापा होगा कम! और भी कई कमाल के फायदे
आयुर्वेद की जान और गुणों की खान यह जड़ी बूटी है हर मर्ज की दवा! फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
ये 4 बीज तेजी से घटाएंगे आपका वजन, इन कमाल के सुपर सीड्स से मोटापा भी होगा कम!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं