
How To Lose Belly Fat Naturally: ज्यादा वजन और मोटापे के कारण आपको बहुत कम उम्र में थायराइड, डायबिटीज जैसी बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है. पेट की चर्बी, जो पेट में वसा जमा हो रखी है न केवल आपके शरीर पर भद्दी लगती है बल्कि आपको खून से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं. बढ़ा हुआ वजन से आपको डायबिटीज का खतरा तो रहता ही साथ ही हार्ट से जुड़ी बीमारियों का भी मरीज बना सकता है. हम आपको यहां डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमारा प्रयास है कि आप बढ़े वजन, मोटापे या पेट की चर्बी से परेशान हैं तो आपको इसके लिए जल्द ही कुछ करने की जरूरत है. व्यायाम और एक अच्छी डाइट से आप अपना वजन तो कम कर ही सकते हैं बल्कि पेट की चर्बी को भी हमेशा के लिए गायब कर सकते हैं.
Belly Fat Exercises: जानें उस वर्कआउट के बारे में जिससे वजन के साथ ही बैली फैट होगा कम

How Losing Belly Fat: जापान के एक व्यक्ति को डॉक्टर ने बताई पीठ के दर्द की एक्सरसाइज गलती से कर दी खोज.
Low Carb Diet For Weight Loss: अपनी डाइट में कार्ब्स कम करने के ये हैं इजी स्टेप
जापानी की तकनीक से घटाएं पेट की चर्बी:
जब भी आप पेट की चर्बी की बात करते हैं तो इसको कम करना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए आपको थोड़े और प्रयास करने की जरूरत है. जिसमें आपको रोजाना अपने पेट पर मेहनत करनी होगी. हाल ही में एक जपानी तकनीक सामने आई है जिससे आप पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं. जापानी टेक्नीक से आप भी अपना पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं. जिस तरीके से जापान के एक व्यक्ति ने गलती से एक तकनीक का इस्तेमाल कर 13 किलो वजन और 4.7 इंच पेट को कम किया है. इससे पहले यह सिर्फ हार्ड वर्क और एक्सरसाइज से पॉसिबल था.
5 ऐसे तरीके जिनको अपनाकर बिना एक्सरसाइज के भी घटा सकते है बैली फैट!
पेट की चर्बी जल्दी कम करने के लिए जापानी एक्सरसाइज कैसे करें:
जल्दी से पेट की चर्बी कम करने के लिए, आपको हर दिन 2 से 10 मिनट की एक्सरसाइज करने की जरूरत है.
1: सीधे खड़े हो जाएं, एक पैर को आगे बढ़ाएं, दूसरे पैर को पीछे रखें.
2: बट को तनाव दें और अपने शरीर के वजन को पीठ में पैर पर डालें.
3: अपनी बाहों को सिर के ऊपर उठाएं. धीरे-धीरे 3 सेकंड के लिए सांस लें.
4: 7 सेकंड के लिए जोर से सांस छोड़ें, अपने शरीर की सभी मांसपेशियों को तनाव दें.
Ketogenic Diet: कीटो डाइट में लाएं भारतीय जायका, यहां हैं 5 कीटो-फ्रेंडली डिश...
क्या है मोटापा, किन-किन बीमारियों का होता है खतरा, क्या हैं बचाव के उपाय...
What Causes Belly Fat In Females: पेट की चर्बी को कम करने के लिए तले-भुने का सेवन न करें
इस क्रिया को 2 से 10 मिनट तक जितनी बार संभव हो दोहराएं. पेट की चर्बी को जल्दी से कम करने में मदद करने के अलावा यह आपके शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने और मेटोबोलिज्म को ठीक करने में भी मदद करता है.
कीटो डाइट ट्राई करने पर ये लिक्विड हैं परफेक्ट, ट्राई करके देंखे
पेट की चर्बी को कम करने के लिए इन फूड्स को न खाएं-
1. डीप फ्राइड और जंक फूड्स
2. शुगर और फ्रूट जूस
3. वाइट ब्रेड
4. पास्ता
5. शराब
Weight Loss: अब वजन घटाएगी हल्दी, बैली फैट को करेगी कम
पेट को मोटापे को कम करने के लिए खाये ये फूड्स-
1. केले
2. दही
3. जामुन
4. ताजे फल और सब्जियां
5. नट और बीज
6. दाल और फलियाँ
7. मछली
करना चाहते हैं जल्दी वजन कम तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 25 साबुत खाद्य पदार्थ
और खबरों के लिए क्लिक करें
Chocolate Day: प्यार के इस तोहफे के हैं कई फायदे, वजन कम करता है कोको पाउडर...
आपके बच्चे को बीमार तो नहीं बना रही प्राइवेट स्कूल की कैंटीन! रहें सावधान
जानें अस्थमा के बारे में सबकुछ: क्या हैं इसकी वजहें, बचाव और इलाज...
जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...
सेहत है जरूरी: लड़के अगर रात को पीएंगे दूध, तो होंगे ये अद्भुत फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं