विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

आपका बच्चा भी कहना नहीं मानता और करता है चीजों की जिद, तो करें ये 5 काम, आज से ही जाएगा सुधर

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी आपका कहना नहीं मानता है तो आपको उन्हें कुछ चीजें सिखाने की जरूरत है. यहां 5 ऐसी बातें हैं जो आपको उन्हें आज से ही बतानी चाहिए.

आपका बच्चा भी कहना नहीं मानता और करता है चीजों की जिद, तो करें ये 5 काम, आज से ही जाएगा सुधर
Parenting Tips: आप बच्चों को सुधारना चाहते हैं तो हर बार उनको डांटने से बात नहीं बनेगी.

How To Make A Child Intelligent: हर माता पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा सबसे ज्यादा समझदार और सुधरा हुआ है. वह सबके साथ घुलने मिलने वाला हो. इसके ठीक उलट आजकल के बच्चे न तो मम्मी पापा का कहना मानते हैं और न ही चीजों को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं. अगर आप बच्चों को सुधारना चाहते हैं तो हर बार उनको डांटने से बात नहीं बनेगी. पॉजिटिव विहेवियर के साथ उनको सही चीजें बताने का प्रयास करना चाहिए. यहां 6 टिप्स हैं जिन पर माता-पिता अपने बिगड़े हुए बच्चे को सुधार सकते हैं और उसे अच्छी आदतों सिखा सकते हैं.

बच्चों की आदत सुधारने के तरीके | Ways to improve children's habits

1. उन्हें सहानुभूति सिखाएं

अपने बच्चे को लोगों की भावनाओं को पहचानना और अनुभव करना सिखाकर उनमें सहानुभूति को बढ़ा सकते हैं. सहानुभूति सीखने से वे सामाजिक रूप से मजबूत बनेंगे और उनके व्यवहार में गजब का बदलाव देखने को मिलेगा.

2. ​उन्हें जिम्मेदार बनाएं

जवाबदेही समझने में अपने बच्चे की सहायता करें. उन्हें बताए कि किसी भी चीज के अच्छे और बुरे दोनों प्रभाव होते हैं. उन्हें बताएं कि उनका विहेवियर दूसरों को बुरा महसूस करवा सकता है. उन्हें उनके काम के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने के बारे में बताएं.

ये भी पढ़ें: फूला हुआ मोटा पेट हो जाएगा 15 दिनों में फुस्स, पिघलेगी भारी पेट की चर्बी, बस इस तरह खाएं ये हरी चीज

3. प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल

अपने बच्चों को प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल सिखाएं. उन्हें यह समझने में सहायता करें कि स्किल की कमी या निराशा उनका विहेयर को खराब कर सकती है. अपने बच्चों को नई चीजें सीखने में मदद करें.

4. ​खुला संचार और सम्मान

अपने बच्चों को सिखाएं कि वे अपने मन की बातें बताएं. उन्हें दूसरे लोगों का सम्मान करना सिखाएं. उन्हें दूसरों की बात सुनने और दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखने के बारे में सिखाएं.

5. सेल्फ कंट्रोल सीखना

अपने बच्चे को यह सीखने में मदद करें कि अपने इमोशन को कैसे कंट्रोल किया जाए और सेल्फ डिसिप्लिन कैसे अपनाया जाए. बच्चों को झुंझलाहट और क्रोध से निपटने के तरीके सिखाएं, जैसे गहरी सांस लेना, 10 तक गिनती करना आदि.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com