
Raksha Bandhan Mehndi designs: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. बता दें कि इस साल भाई-बहन का ये पर्व 9 अगस्त, शनिवार (Raksha Bandhan 2025 Date) को मनाया जाएगा. ऐसे में खासकर बहनें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, भाई बहनों को उपहार देकर अपना प्यार जताते हैं. इन सब से असग रक्षाबंधन पर सजना-संवरना भी परंपरा का हिस्सा है. बहनें इस दिन नए कपड़े खरीदती हैं, सुंदर तैयार होती हैं, साथ ही हाथों में मेहंदी भी लगती हैं. अब, अगर आप भी रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत और आसान डिजाइन्स लेकर आए हैं. आप इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नडजर डालते हैं इनपर-
रक्षाबंधन पर यहां से चुनकर लगाएं मेहंदी (Raksha Bandhan Mehndi designs Photos)
सिंपल बेल डिजाइनअगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन पसंद नहीं है, तो बेल पैटर्न एकदम सही है. यह डिजाइन हथेली के एक कोने से शुरू होकर उंगलियों तक जाता है और एलीगेंट लुक देता है.
राखी थीम डिजाइन
आप राखी थीम डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकती हैं. ये डिजाइन भी आपको एक दम यूनिक लुक देंगे.
फ्लोरल मंडला डिजाइन
मंडला पैटर्न हर मौके के लिए परफेक्ट है. इसमें हथेली के बीच में गोल मंडला बनाकर उसके चारों तरफ फूलों और बेलों का डिजाइन बनाया जाता है. यह देखने में भरा-भरा लगता है और फोटो में भी बहुत सुंदर आता है.
मिनिमल फिंगर डिजाइन
अगर आपको मिनिमल फिंगर डिजाइन चाहिए तो आप इनमें से किसी एक को चुन सकती हैं.
फुल हैंड ट्रेडिशनल डिजाइन
इन सब से अलग अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इन फुल हैंड ट्रेडिशनल डिजाइन में से किसी एक को चुन सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं