विज्ञापन

धराली के बाद हरिद्वार में ये क्या हो गया, देखें कैसे टूटकर गिरा पहाड़, बाल-बाल बची जान

हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ दरक रहे हैं. इसी वजह से यह हादसा हो गया.  गनीमत रही कि पहाड़ टूटने से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

धराली के बाद हरिद्वार में ये क्या हो गया, देखें कैसे टूटकर गिरा पहाड़,  बाल-बाल बची जान
हरिद्वार में बाल-बाल बचे बाइक सवार.
  • उत्तराखंड के धराली में आई आपदा में चार लोगों की मौत हुई और पचास से अधिक लोग लापता हैं.
  • हरिद्वार में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने से बाइक सवार युवकों पर मलबा गिरा जिससे वे बाल-बाल बचे.
  • हरिद्वार हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह डरा देने वाला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरिद्वार:

उत्तराखंड में हादसे मानो जैसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ धराली में आई आपदा से बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ भारी बारिश चैन नहीं लेने दे रही है. मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में आई प्राकृतिक आपदा से दिन बहुत भारी बीता. दूसरी तरफ हरिद्वार में हुई घटना ने बुरी तरह डरा दिया. पर्यटक अब डरे सहमे नजर आ रहे हैं. हुआ कुछ यूं कि हर की पौड़ी से भीमगोडा जा रहे युवकों पर अचानक पहाड़ (Haridwar Landslide Video) का हिस्सा गिर पड़ा. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे. गनीमत रही कि उनको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. 

ये भी पढ़ें- रेस्क्यू में रुकावटें, मौसम-अंधेरा बड़ी बाधा, बारिश का रेड अलर्ट... उत्तराखंड में आज की रात भारी

बाइक सवारों पर टूटकर गिरा पड़ाड़ का मलबा

कुछ युवक बाइक सवार कुछ युवक हरकी पौड़ी से भीमगोडा की तरफ जा रहे अच्छा खासा ट्रैफिक था. बारिश हो रही थी. लेकिन लोगों का सड़क पर निकलना जारी था. अचानक से पहाड़ का मलबा टूटकर उन युवकों की बाइक पर गिरा. बाइक फिसलकर जमीन पर गिर गड़ी. बाइक सवार भी जमीन पर जा गिरे. आसपास से गुजर रहे लोग भी डर-सहम गए. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो डरा देने वाला है. इन युवकों के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था

Latest and Breaking News on NDTV

 हरिद्वार में बाल-बाल बचे बाइक सवार

इसे ईश्वर की विशेष कृपा ही कहेंगे कि ये लोग बच गए. इनकी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.लेकिन ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ दरक रहे हैं. इसी वजह से यह हादसा हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

धराली के बाद हरिद्वार ने डरा दिया

बता दें कि उत्तराखंड के धराली में मंगलवार को बादल फटने की घटना से पूरा देश डरा-सहमा हुआ है. खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. वहीं 130 से अधिक लोगों को बचा लिया गया. इस बीच हरिद्वार में इस हादसे ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com