
Lahsun Khane Ke Fayde: लहसुन का उपयोग लगभग हर तरह की सब्जी में किया जाता है जो न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर रख सकता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को लाभ पहुंचाने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. वैसे तो सब्जी बनाने में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं? अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट इसे चबाते हैं तो ये फायदे दोगुने भी हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं रोजाना सुबह खाली पेट एक कच्चा लहसुन चबाने से शरीर को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं?
खाली पेट लहसुन खाना चाहिए या नहीं | Khali Pet Lahsun Kha Sakte Hain
इम्यूनिटी बूस्टर: लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप बार-बार सर्दी, खांसी या मौसमी बीमारियों से परेशान रहते हैं, तो खाली पेट लहसुन का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकता है.
इसे भी पढ़ें: एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए? अगर इससे ज्यादा खाते हैं, तो आज से बदल लें आदत
पाचन: सुबह खाली पेट एक कच्चा लहसुन चबाने से गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है. लहसुन में मौजूद तत्व पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. अगर आप पेट से परेशान रहते हैं तो इसका सेवन जरूर करें.
ब्लड प्रेशर: लहसुन ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियां जैसे अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम कर सकता है. सुबह खाली लहसुन का सेवन हार्ट के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
हड्डियां: लहसुन में मौजूद कैल्शियम और सल्फर कंपाउंड्स हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. जो लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से पीड़ित हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं उनके लिए लहसुन का सेवन लाभदायक माना जा सकता है.
शुगर लेवल: डायबिटीज के मरीजों के लिए लहसुन का सेवन किसी वरदान से कम नहीं है. यह शरीर में इंसुलिन को बैलेंस करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं