अमेरिकी करोड़पतियों में शुमार ब्रायन जॉनसन (Millionaire Bryan Johnson) की जिद है कि वो हमेशा जवां बने रहें. 46 की उम्र में भी वो 18 साल के लड़के की तरह शरीर चाहते हैं. इस ख्वाहिश में वो अपने ही शरीर के साथ ढेरों प्रयोग कर रहे हैं. वो एक फिक्स डाइट पर तो हैं ही. इसके अलावा दवाएं भी खाते हैं और बहुत से उपकरण भी पहनते हैं. इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वो हर साल अपने शरीर पर 2 मिलियन डॉलर यानी कि इंडियन करेंसी के अनुसार 16 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. इससे जुड़ी जानकारी खुद उद्योगपति ने एक टाइम को दिए एक इंटरव्यू में साझा की है.
ब्रायन जॉनसन अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के एक बड़े उद्योगपति हैं. वो Kernel Co बायोटेक कंपनी के सीईओ हैं. जिनकी मौजूदा उम्र 46 साल है. लेकिन वो उसे घटा कर 18 साल के युवक की तरह ही रहना और महसूस करना चाहते हैं. इस ख्वाहिश में ब्रायन जॉनसन रोजाना 111 पिल्स का सेवन करते हैं. वो इस प्रक्रिया को एंटी एजिंग एल्गोरिदम कहते हैं.
जिसके तहत वो रोज सुबह 11 बजे डिनर करते हैं. रोजाना बेसबॉल कैप पहनते हैं जो सिर में लाल रंग की रोशनी छोड़ती है. अपने मल का सैंपल कलेक्ट करते हैं और पेनिस यानी कि लिंग के इरेक्शन को जांचने के लिए रोज जेट पैक पहनकर सोते हैं. इन सभी उपकरणों के जरिए अपनी सेहत पर लगातार नजर भी बनाकर रखते हैं.
फॉर्च्यून के मुताबिक ब्रायन जॉनसन अपने बेटे के साथ अपना खून भी बदल चुके हैं. वो सौ से ज्यादा सप्लीमेंट रोज लेते हैं और अपने शरीर का फैट रोज स्कैन करवाते हैं. उनकी एमआरआई की भी प्रक्रिया लगातार जारी रहती है. जिसकी निगरानी 30 डॉक्टरों की टीम करती है. वो ग्रीन जाइंट स्मूदी के साथ दिन की शुरुआत करते हैं. जिसमें Collagen, Spermidine और क्रिएटिन पर्याप्त मात्रा में होता है. इस पूरे प्रोजेक्ट को उनके डॉक्टरों की टीम प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट का नाम दे चुकी है.
46 साल के मिलेनियर इलेक्ट्रिक ऑडी ड्राइव करते हैं. उन्होंने बताया कि वे बेहद ही स्लो स्पीड में ड्राइव करते हैं. जोकि एक समय पर लॉस एंजिल्स की सड़कों पर 16 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चला करते थे.
टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, वे मानते हैं कि ड्राइविंग हमारे द्वारा किया जाने वाला सबसे खतरनाक काम है. मिलेनियर कहते हैं "इससे सुंदर विडंबना क्या होगी कि मैं बस की चपेट में आ जाऊं और मर जाऊं?"
फॉर्च्यून के अनुसार, जॉनसन ने अपने किशोर बेटे के साथ रक्त की अदला-बदली की है, एक दिन में 100 से अधिक खुराक लेते हैं और 30 डॉक्टरों की एक टीम उनका डेली बॉडी फैट स्केन, रूटीन एमआरआई करती है.
फॉर्च्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह दिन की शुरुआत कोलेजन, स्पर्मिडीन और क्रिएटिन जैसी चीजों से भरी "ग्रीन जायंट" स्मूदी से करते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं