विज्ञापन

Uric Acid को बिना दवाओं के कंट्रोल करने में मदद करेंगे ये योगासन, फिर नहीं बढ़ेगी हाई यूरिक एसिड

Yoga to Control High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड बढने पर शरीर में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए आपके बेहद काम आ सकते हैं कुछ योगासन.

Uric Acid को बिना दवाओं के कंट्रोल करने में मदद करेंगे ये योगासन, फिर नहीं बढ़ेगी हाई यूरिक एसिड
Yoga for Uric Acid: यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए योगासन.

How to Control High Uric Acid: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल, अनियमित दिनचर्या और फास्ट फूड की बढ़ती आदत ने सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. खासतौर पर खानपान की गलत आदतों के चलते कई तरह की बीमारियां लोगों को घेर रही हैं. इन्हीं में से एक समस्या शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना है.  यह समस्या अब सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं और यहां तक कि किशोरों में भी देखने को मिल रही है. जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, तो ये जोड़ों में तेज दर्द, सूजन और गठिया जैसी परेशानियों की वजह बन सकता है. ऐसे कई योगासन हैं, जो एक आसान और प्रभावशाली तरीका है, जिससे यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए योगासन ( Yogasan to Control High Uric Acid)

भुजंगासन:- भुजंगासन में जब आप पेट के बल लेटकर शरीर के ऊपरी हिस्से को उठाते हैं, तो पेट, कमर और पीठ के हिस्से में गहरा खिंचाव आता है. ये खिंचाव किडनी और लिवर जैसे आंतरिक अंगों को हल्का 'मसाज' देने जैसा काम करता है. यह आसन किडनी के आसपास के हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे किडनी की सफाई की ताकत बढ़ती है. इसके अलावा, यह पाचन सुधारता है, जिससे शरीर में फालतू प्यूरिन बनने की संभावना कम हो जाती है, जिससे यूरिक एसिड बनने की संभावना कम होती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं मलेरिया का खतरे, जानिए इन बीमारियों से बचने का तरीका

उष्ट्रासन:- इस आसन में आप घुटनों के बल बैठकर शरीर को पीछे झुकाते हैं. इस दौरान पेट, छाती और रीढ़ की हड्डी पूरी तरह खुलती है और उसमें लचीलापन आता है. इस आसन को करते समय शरीर के अंगों में खून का बहाव तेज होता है. खासकर लिवर, किडनी और पाचन तंत्र पर इसका सीधा असर होता है, क्योंकि ये अंग ही शरीर से विषैले तत्वों जैसे यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करते हैं, इसलिए जब उन पर खिंचाव और दबाव आता है, तो उनका काम बेहतर होता है.

त्रिकोणासन:- त्रिकोणासन में जब आप एक तरफ झुकते हैं तो कमर और जांघों में खिंचाव आता है. यह आसन पूरे शरीर में खून के बहाव को बेहतर बनाता है. जब शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, तो यूरिक एसिड जैसे टॉक्सिन्स एक ही जगह जमा नहीं होते. यह आसन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इससे यूरिक एसिड का स्तर धीरे-धीरे घटता है और जोड़ों में सूजन और दर्द की शिकायत कम हो जाती है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com