विज्ञापन

अमीर कैसे बनें? ये 5 आदतें बदल लीं, तो बन जाएंगे दुनिया के 'सबसे अमीर इंसान', वो भी बस दो महीने में

आज हम आपको उन 5 हेल्‍थ हैबिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप दुन‍िया के सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं. 

<i>अमीर कैसे बनें?</i> ये 5 आदतें बदल लीं, तो बन जाएंगे दुनिया के 'सबसे अमीर इंसान', वो भी बस दो महीने में
ये 5 आदतें बदल दें आप होंगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान

जीवन में हर कोई अमीर बनने और जिंदगी में ऐशो आराम हासिल करने का सपना देखता है. वहीं अगर शरीर साथ न दें, तो यही सपना चकनाचूर हो सकता है, क्योंकि बड़े- बुजुर्ग कहते हैं, "सबसे बड़ा धन, सेहतमंद तन" होता है. असली अमीर वही है ज‍िसका शरीर ठीक है और सेहत बेहतर है. भारतीय अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला जो एक जानामाना नाम थे, ने भी अपने अंंत‍िम समय में यह माना था क‍ि सेहत से बड़ा और कोई धन नहीं है. तो अगर आप सही मायने में अमीर होना चाहते हैं, तो आपको अपनी सेहत को दुरुस्‍त रखना होगा. और इसके लिए अपनानी होंगी कुछ हेल्‍दी हेब‍िट्स तभी आप असल मायने में अमीर बन पाएंगे. तो च‍ल‍िए इस लेख में हम आपको बता रहे हैं उन हेल्‍दी हेबि‍ट्स के बारे में ज‍िन्‍हें फॉलो कर आप बस दो महीने में बन सकते हैं 'अमीर' या यूं कहें कि दुनिया में सबसे अमीर...

यहां हैं वो 5 हेल्थ हैबिट्स, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

इन हेल्थ हैबिट्स के साथ बने सबसे अमीर (Become Richest With These Health Habits)

1. हेल्दी डाइट को अपनाएं :

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

देखिए अगर आप अच्छा और हेल्दी खाएंगे, तो आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा. ऐसे में खाने- पीने की अच्छी आदत को अपने रूटीन में लाएं. कभी भी अपने खाने- पीने के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज न करें. हमेशा अपनी डाइट में फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल करें. इसी के साथ नमक, चीनी और फैट का सेवन सीमित करें और खूब पानी पीएं. मीठी ड्रिंक्स से परहेज करें. खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें.

Also Read: 30 दिन तक रोजाना दही खाने से क्या होता है? फायदे सुन आपके होश उड़ जाएंगे...

2. फिजिकल एक्टिविटी करें : 

how to be millionaire | Healthy habits to become successful and Rich | ameer hone ka mantra | ameer hone ka wazifa | amir kaise bane | how to be rich

अपनी रूटीन में दूसरी अच्छी आदत  एक्सरसाइज की डालिए. अगर आपका शरीर एक्टिव रहेगा, तो आप हेल्दी भी रहेंगे. ऐसे में जिम, साइकलिंग या फिर रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालें.

Also Read: क्या मैं एक दिन में 3 काजू कतली खा सकती हूं? इसमें कितनी कैलोरी होती है, काजू कतली कैसे बनती है? पाएं 6 सवालों के जवाब

3. अच्छी नींद लें :

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आप अच्छे से अपना काम करना चाहते हैं तो समय पर सोने और अच्छी नींद लेने की आदत डाल लीजिए. बता दें, नींद पूरी न होने पर कई गंभीर बीमारियां हो सकती है, ऐसे में अपनी नींद का पूरा ध्यान रखें, ताकि अच्छे से काम कर पाएं. 

4. स्मोकिंग न करें :

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: smoking

एक हेल्दी शरीर चाहते हैं और स्ट्रेस, एंग्जायटी से खुद को दूर रखना चाहते हैं तो स्मोकिंग न करने की सलाह दी जाती है. बता दें, स्मोकिंग छोड़ने के उपाय तलाशें. यकीनन  ऐसा करने पर आपके हेल्थ में काफी सुधार हो सकता है और आप अपने ध्यान पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे और खूब पैसा कमा पाने में सक्षम होंगे.

5.  शराब का सेवन सीमित करें : 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Unsplash

अगर आप करियर, सैलरी और अपनी लाइफस्टाइल में ग्रोथ चाहते हैं, तो आपको शराब छोड़ने या फिर उसका सेवन सीमित करने की सलाह दी जाती है. इस आदत को आप जितना जल्दी अपने रूटीन में शामिल करेंगे, उतना ही जल्दी आपको फायदा होगा. बता दें, जरूरत से ज्यादा शराब पीने से फिजिकल और मेंटल हेल्थ इफेक्ट होती है, जिसके कारण कई तरह के काम डिस्टर्ब होते हैं और व्यक्ति की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे में आज से ही शराब न पीने की हेल्दी आदत डाल लीजिए. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com