विज्ञापन

एक ब्लड टेस्ट, जो कर देता है हार्ट अटैक की भविष्यवाणी, जानें Blood Report से Heart Attack का पता कैसे लगाएं

Blood Test For Heart Attack: आज हम आपको एक ऐसे ब्लड टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हृदय संबंधी बीमारी या हार्ट अटैक आने के संकेत पहले से ही बता देता है. आइए जानते हैं इस बारे में

एक ब्लड टेस्ट, जो कर देता है हार्ट अटैक की भविष्यवाणी, जानें Blood Report से Heart Attack का पता कैसे लगाएं
Blood Test For Heart Attack: वो टेस्ट जो करता है हार्ट अटैक की भविष्यवाणी

जब दिल का दौरा यानी  'Heart Attacks' आता है, तो किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं मिलती है. यह अचानक आता है और काफी खतरनाक होता है, जिससे व्यक्ति की जान भी चली जाती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ब्लड टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल का दौरा और स्ट्रोक के आने की जानकारी पहले से दे सकता है.

जानें- C रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) के बारे में

CRP शरीर की अंतर्निहित चेतावनी प्रणाली (Body's built-in warning system) है. लीवर द्वारा उत्पादित, यह शरीर में सूजन होने पर बढ़ जाता है, भले ही वह सूजन रक्त वाहिकाओं के अंदर गहरी हो और लक्षण पैदा न करे.

बता दें, CRP का बढ़ा हुआ स्तर यह दर्शाता है कि दिल का दौरा पड़ने वाला है. आपको बता दें, यह सिर्फ एक थ्योरी नहीं है. एक अध्ययन में पाया गया कि उच्च CRP स्तर वाले लोगों में भविष्य में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम दोगुना होता है, भले ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य हो.

CRP टेस्ट से हार्ट अटैक से संबंधित क्या- क्या पता चलेगा

हाई सेंसिटिव ( HS-CRP) टेस्ट , शरीर सूजन में मामूली सी वृद्धि का भी पता लगा सकता है. बता दें,  CRP टेस्ट को हार्ट अटैक की भविष्यवाणी करने के लिए अधिक सटीक माना जाता है.
 

कैसे करें हाई सेंसिटिव CRP टेस्ट

सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी) के स्तर को कम करने के लिए, डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह दी जाती है. इसी के साथ व्यक्ति को नियमित एक्सरसाइज, वजन कम करना, स्मोकिंग छोड़ना,  तनाव को कम करना और पर्याप्त नींद लेना शामिल है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com