विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2019

High-Protein Diet: सर्दियों के मौसम में मोटापा घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए पिएं विंटर स्मूदी 

High-Protein Diet: यह समय शर्बत को विदाई देने का है और ऐसी चीजों का स्वागत करने का है जो गर्म हों और सर्दियों में शरीर को वार्म रखें. सर्दियों में वजन बढ़ना आम बात हो सकती है. क्योंकि सर्दियों में, हमारा चयापचय (Metabolism) सुस्त हो जाता है, जिसके कारण वजन कम (Weight Loss) करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

High-Protein Diet: सर्दियों के मौसम में मोटापा घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए पिएं विंटर स्मूदी 
High-Protein Diet: घर पर आसानी से बनने वाली इस स्मूदी से घटाएं वजन

High-Protein Diet: यह समय शर्बत को विदाई देने का है और ऐसी चीजों का स्वागत करने का है जो गर्म हों और सर्दियों में शरीर को वार्म रखें. सर्दियों में वजन बढ़ना आम बात हो सकती है. क्योंकि सर्दियों में, हमारा चयापचय (Metabolism) सुस्त हो जाता है, जिसके कारण वजन कम (Weight Loss) करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं न कि आप मोटापा कम करने के लिए कुछ नहीं करेंगे और स्वेटर के नीचे पेट की चर्बी (Belly Fat) को छिपा देंगे. क्या आप ऐसा चाहेंगे नहीं नहीं न! सर्दियों में कई ऐसी सब्जियां हैं जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं. स्मूदी उन लोगों के लिए एक बहतरीन विकल्प है जो भूख के दर्द को नहीं झेलना चाहते हैं. और आसानी से वजन घटाने के उपायों (Weight Loss Tips) को तलाश रहे हैं. स्मूदी सर्दियों में आपकी डाइट का अभिन्न हिस्सा हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि स्मूदी को ट्विस्ट देकर वजन घटाने वाली डाइट (Weight Loss DieT) में किया जाए. सर्दियों कई हेल्दी चीजें होती है जिन्हें आप अपनी स्मूदी में शामिल कर वजन घटाने के लिए एक बहतरीन डाइट बना सकते हैं. 

Weight Loss: ये सब्जियां हो सकती हैं आपके मोटापे का कारण, तोंद घटानी है तो करें ये काम!

Anti Ageing Diet: चेहरे के दाग-धब्बों, झुर्रियों को इन 5 सुपरफूड्स से करें दूर! हमेशा दिखें जवां

High-Protein Diet: सर्दियों में बनने वाली इस स्मूदी में अमरूद (Guava), गाजर (carrot), अलसी के बीज (flaxseeds) और दूध को शामिल कर सकते हैं. सर्दियों में होने वाला फल है जो स्मूदी को मीठा फ्लेवर देगा. अमरूद औऱ गाजर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पाचन को बहतर बनाने, और वजन घटाने में फायदेमंद हो सकते हैं. फाइबर आपको लंबे समय तक भरा हुआ रख सकता है जिससे आपको बीच-बीच में भूख नहीं लगेगी. अमरूद से जीआई इंडेक्स भी कम रहता है. यह रक्तप्रवाह (Blood Pressure) में धीरे-धीरे शर्करा (Sugar) को छोड़ने में मदद करता है, और आपके रक्त शर्करा (Blood Sugar) को स्थिर रखता है. यह कम कार्ब वाला फल भी है; कई अध्ययन कहते हैं कि कम कार्ब आहार वजन घटाने में मदद कर सकते हैं.

Weight Loss: डाइटिंग के बिना भी घट सकता है वजन, करें बस ये काम

0lievg8Weight Loss: सर्दियों में वजन घटाने के लिए अमरूद और अलसी के बीज से बनाएं स्मूदी

इस नुस्खे को बनाने के लिए अलसी के बीजों (Flaxseeds) का भी उपयोग किया जाता है. फ्लैक्ससीड्स पौधे-आधारित प्रोटीन का एक अविश्वसनीय स्रोत हैं. क्या आप जानते हैं कि 100 ग्राम फ्लैक्ससीड्स में 18 ग्राम प्रोटीन होता है? प्रोटीन भी वजन घटाने की डाइट का अहंम हिस्सा है.

Winter Fruits: सर्दियों में ये फल रखेंगे शरीर को गर्म, सर्दी-खांसी के साथ दूर करेंगे कई समस्याएं

Healthy Liver: लीवर को हेल्दी रखने के लिए खाएं ये फूड्स, बीमारियों से रहेंगे दूर!

जानिए घर पर कैसे अमरूद और प्लैगसीड्स से स्मूदी बना सकते हैं (how You Can Make The Guava-Flax Smoothie At Home)

सामग्री (Ingredients)

- कटे हुए अमरूद की 1 कटोरी

- 1 चम्मच फ्लैक्ससीड्स

- आधा गाजर

- 1 कप दूध / नारियल का दूध (वेजिटेरियन के लिए)

Body Shape: सुंदर, स्लिम और मस्कुलर बॉडी पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

तरीका (Method)

1. ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में, अमरूद, गाजर और फ्लैक्ससीड्स के बाद दूध मिलाएं. 
2. अच्छी तरह मिलने तक घुमाते रहें.

और खबरों के लिए क्लिक करें

Weight Management: मोटापा कम करने के 5 आसान तरीके

Coconut Water: ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है नारियल पानी, जानें और भी कई फायदे

जिम में होती है भीड़ तो, फिटनेस ट्रेनर ने बताया मेडिसिन बॉल और स्विस बॉल से ऐसे करें एक्सरसाइज

Guava Health Benefits: अमरूद खाने के वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करने तक कई फायदे

Weight Loss Diet: दुनिया में वजन घटाने के लिए सबसे अच्छी डाइट कौन सी है? यहां जानिए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com