Herbs For Liver: सरल शब्दों में कहें तो लीवर पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है.
Herbs For Liver Health: लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. स्वस्थ शरीर और स्वस्थ रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लीवर का स्वस्थ रहना. लीवर के स्वस्थ न रहने पर पीलिया, फैटी लीवर या लीवर सिकुड़ने की समस्या भी उत्पन्न होने लगती है. लीवर कार्बोहाइड्रेट को स्टोर करने से लेकर प्रोटीन बनाने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने और यहां तक कि पित्त बनाने में भी लीवर की अहम भूमिका होती है. सरल शब्दों में कहें तो लीवर पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है, लीवर शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ जड़ी-बूटियों के बारे में जो लीवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं.
लीवर को हेल्दी रखने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां- Ayurvedic Herbs For Liver Healthy: