विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

Happy Promise Day 2020: प्रॉमिस डे पर पार्टनर को इन पांच गिफ्ट के साथ करें विश, सरप्राइज देकर Promise Day पर साथी से करें ये वादे! 

Happy Promise Day 2020: आपने टेडी देकर अपने प्यार को तोहफा दे दिया है तो अब बारी है वादा करने की. प्रॉमिस डे (Promise Day) हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है. यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  का पांचवां दिन. 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) आता है.

Happy Promise Day 2020: प्रॉमिस डे पर पार्टनर को इन पांच गिफ्ट के साथ करें विश, सरप्राइज देकर Promise Day पर साथी से करें ये वादे! 
Happy Promise Day: 11 फरवरी को आता है प्रॉमिस डे (Promise Day)

Happy Promise Day 2020: आपने टेडी देकर अपने प्यार को तोहफा दे दिया है तो अब बारी है वादा करने की. प्रॉमिस डे (Promise Day) हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है. यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  का पांचवां दिन. 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) आता है. इस दिन इश्क को ताउम्र निभाने के साथ कई तरह के वादे किए जाते हैं. वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day 14 February) से पहले आने वाले प्रॉमिस डे का अपना महत्व (Importance Of Promise Day) है क्योंकि प्रेम में सबसे जरूरी वादा ही है और अगर वादा न निभाया जाए तो इश्क ही क्या. प्रॉमिस डे पर साथी को विश करने के लिए भेजे ये मैसेज 'प्रॉमिस है हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गए तुम हमें भूलकर, ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा'!  वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के अब हग डे (Hug Day) 12 फरवरी, किस डे (Kiss Day) 13 फरवरी रह गए हैं इसके बाद इंतजार होगा खत्म और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) आ जाएगा. वैलेंटाइन वीक में हर डे की शुभकामनाएं भेजी जाती हैं, वह प्रॉमिस डे की इमेज (Promise Day Image), प्रोमिस डे की फोटो (Promis Day Photo), प्रॉमिस डे की शायरी भेजकर दी जाती हैं. प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर को ये 5 तोहफे भे दे सकते हैं.

7 फरवरी को Rose Day और 13 को है Kiss Day, यहां है पूरी Date Sheet, जानें वेलेंटाइन वीक के Gift Ideas

वैलेंटाइन डे पर प्रप्रोज करने से पहले रट लें ये 5 बातें, Promise Day पर साथी से लें ये पांच प्रॉमिस

promise dayPromise Day 2020: प्रॉमिस डे पर पार्टनर को तोहफा देकर करें ये वादे


प्रॉमिस डे पर पार्टनर को दें ये प्यार भरे तोहफे

1. प्रॉमिस डे पर आप अपने साथी को एक ऑल टाइम फेवरेट है रिस्ट वॉच दे सकते हैं. 
2. पार्टनर को आप ताला-चाबी दे सकेत हैं, जो आपके सपनों और प्यार का ताला होगा. इस पर आप अपने पार्टनर और खुद का नाम भी लिख सकते हैं.
3. अगर कुछ समझ ना ये तो रिंग या लव बैंड दे सकते हैं. 
4. हार्टशेप शो पीस भी काफी शानदार आइडिया हो सकता है.
5. आप उन्हें टू-इन वन रिंग दे सकते हैं.

Irregular Periods: क्‍या हैं अनियमित माहवारी के कारण और इसका इलाज

लड़कियों को पसंद है इस रंग का टेडी, Teddy Day पर गिफ्ट देने से पहले जान लें किस रंग के टेडी का क्या होता है मतलब!

bbva3e64Promise Day 2020: प्रॉमिस डे के अगले दिन हग डे मनाया जाता है.

सरप्राइज देकर करें ये प्रॉमिस

- अपने पार्टनर से हर हाल में उनका साथ देने का वादा करें। चाहे कैसी भी सिचुएश हो उनका कभी भी हाथ  छोड़ने का वादा करें.
- कोई भी रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर खड़ा होता है। ऐसे में अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलने का प्रॉमिस करें. 
- अपने पार्टनर के दिल की बात को जानने की कोशिश कर. उन्हें उनके ही अंदाज से ही विश करें. प्यार करने वालों में आपसी समझ के साथ एक दूसरे की दिल की बात को जानना भी जरूरी होता है. 

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

- पार्टनर की छोटी- बड़ी बात का अच्छे से ध्यान रखने का वादा रखें. उनकी मनपसंद का खाना बनाकर प्यार से उन्हें खिलाएं और हमेशा ऐसे ही उनका ध्यान रखने का वादा.
- पार्टनर की खुशी का ध्यान रखें. उनकी हर विश को जाने और उसे पूरा कर उन्हें स्पेशल फील करवाएं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

पेट की चर्बी, जांघों का फैट और बाजुओं पर झूलती चर्बी को कम करने में कमाल है यह सुपरफूड! रोजाना सेवन कर घटाएं वजन 

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...

फोन देखने के तरीके का सेक्स और हाइट पर पड़ता है असर : शोध

सेक्स लाइफ: औरतों के मुकाबले मर्दों में तीन गुना ज्यादा होती है यह चीज

How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्‍खे

क्यों महिलाओं का बढ़ती उम्र में संबंध बनाने का मन नहीं करता? जानें पूरा सच

ऑर्गेज्म तक न पहुंच पाने के ये हो सकते हैं कारण, आपको भी जरूर जानने चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com