विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2024

गुरुग्राम के डॉक्टरों ने 13 साल की लड़की की Ovary से निकाला 8.5 किलो का ट्यूमर

Ovarian Tumour: गुरुग्राम की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा के दाएं अंडाशय से 8.5 किलोग्राम का एक बड़ा ट्यूमर निकालकर डॉक्टरों ने उसे जीवनदान दिया है.

गुरुग्राम के डॉक्टरों ने 13 साल की लड़की की Ovary से निकाला 8.5 किलो का ट्यूमर
Ovarian Tumour: 13 वर्षीय लड़की के दाएं अंडाशय से 8.5 किलोग्राम का एक बड़ा ट्यूमर निकला.

गुरुग्राम के मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों ने 13 वर्षीय लड़की के दाएं अंडाशय से 8.5 किलोग्राम का एक बड़ा ट्यूमर निकालकर उसे जीवनदान दिया है. आपको बता दें कि गुरुग्राम की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा को पेट में सूजन और हल्की तकलीफ के बाद गुरुग्राम के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की इस समस्या से पिछले तीन माह से पीड़ित थी. इन सबसे लड़की को भूख न लगने के साथ डेली एक्टिविटी में परेशानी आ रही थी. शुरुआती अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट के अधिकांश हिस्से में एक ट्यूमर है. सीटी स्कैन से उसके दाहिने अंडाशय में 8.5 किलोग्राम के एक बड़े ट्यूमर का पता चला.

प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मिला सोलंकी की टीम ने एक एक्सप्लोरेटरी लैपरोटोमी का ऑप्शन चुना. सामान्य एनेस्थीसिया के तहत की जाने वाली यह सर्जिकल प्रोसेस पेट के अंगों की प्रत्यक्ष जांच करने तथा बीमारी की सीमा और फैलाव का निर्धारण करने के लिए आवश्यक है. ऑपरेशन के दौरान दाहिनी ओर सल्पिंगो-ओओफोरेक्टॉमी नामक एक विशिष्ट प्रक्रिया भी की गई, जिसमें अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब को निकाला गया.

ये भी पढ़ें- लंबे समय तक अकेले रहने वाले बुजुर्गों में स्ट्रोक का खतरा 56 प्रतिशत ज्यादा : शोध

डॉ. शर्मिला ने आईएएनएस को बताया, ''यह कदम ट्यूमर के अंदर छिपे हुए कारण को जानने और यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण था कि किसी भी रोगग्रस्त टिशू को प्रभावी ढंग से संभाला जा सके.'' इस प्रोसेस से लक्षणों में भी कमी आई और गांठ से जुड़ी परेशानियों को रोका जा सका. आपको बता दें, बायीं ओर का अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब के साथ ही उसका लीवर और पेट की बाकी कैविटी सामान्य पाई गई.

डॉक्टर ने कहा, ''लड़की स्वस्थ है. छह सप्ताह पहले उसकी सफल सर्जरी की गई थी. वहीं हाल ही में किए गए पीईटी सीटी स्कैन में बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए. उसकी रिकवरी बिना किसी परेशानी के हुई. वह अपनी रिकवरी के लिए रेगुलर डॉक्टरों की निगरानी में है.'' महिलाओं के पूरे स्वास्थ्य, प्रजनन क्षमता और हार्मोनल बैलेंस के लिए ओवरी के स्वास्थ्य को बनाए रखना महत्वपूर्ण है.

स्वस्थ अंडाशय को बढ़ावा देने के लिए डॉ. शर्मिला ने महिलाओं को एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर बैलेंस डाइट लेने, रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होने, धूम्रपान और अत्यधिक शराब के सेवन से बचने, तनाव के लेवल को कंट्रोल करने और पर्याप्त नींद लेने जैसी हेल्दी हैविट अपनाने की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को किसी भी संभावित समस्या का जल्द पता लगाने और तुरंत चिकित्सा सहायता लेने के साथ पीरियड में किसी भी असामान्य लक्षण या बदलाव का अनुभव होने पर जांच करवाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

Colon Cancer: चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर! Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com