विज्ञापन

घी या तेल, जानें खाने में तड़का लगाने के लिए कौन है सबसे बेस्ट

Ghee Or Oil Which Are Best For Cooking: खाने में तड़का लगाने के लिए कई तरह के तेल बाजार में मिलते हैं. इसके अलावा कई लोग घी में भी सब्जी तलते हैं. आखिर खाना बनाने के लिए तेल और घी में से क्या उत्तम माना गया. आज इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने जा रहे हैं.

घी या तेल, जानें खाने में तड़का लगाने के लिए कौन है सबसे बेस्ट
Ghee Or Oil Which Are Best For Cooking: खाना बनाने के लिए तलने को एक अच्छा विकल्प माना जाता है.

Ghee Or Oil Which Are Best For Cooking: सब्जी तलने के लिए दो विकल्प लोगों के पास होते हैं, एक घी (Ghee) और एक तेल (Oil). हालांकि कई लोग इन दोनों विकल्पों में से कौन सा ज्यादा बेहतर है इसको लेकर दुविधा में रहते हैं. एक पॉडकास्ट में आई आहार विशेषज्ञ सुमन अग्रवाल से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने अच्छे से समझाया कि सब्जी तलने के लिए घी और तेल में से किसका इस्तेमाल करना बेहतर होता है. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों आजकल लोग घी में सब्जियां तलते हैं. घी में सब्जिया तलने से आवश्यक वसा नहीं मिलता है. 

खाना पकाने के लिए घी या तेल, कौन है ज्यादा बेहतर (Ghee Or Oil Which Are Best For Cooking)

सुमन अग्रवाल के अनुसार खाने में तड़का लगाने के लिए तेल एक अच्छा विकल्प है. मूंगफली का तेल और सूरजमुखी का तेल सब्जी तलने के उत्तम होता है. इसको हाई पॉइंट पर गर्म किया जा सकता है. इनमें से किसी भी तेल का चयन कर सकते हैं.  मूंगफली के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है. 

ये भी पढ़ें- नॉर्मल डिलीवरी के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, प्रसव के दौरान मिलेगी मदद

क्या ऑलिव ऑयल में खाना बना सकते हैं?

ऑलिव ऑयल का स्मोक पॉइंट कम होता है. इसका मतलब है कि इस तेल को गर्म नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि इसका अधिक प्रयोग सलाद बानने के दौरान किया जाता है. इसलिए आप इस तेल में खाना तलने से बचें हैं.

तेल का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

  1. तेल का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल अधिका मात्रा में न करें.
  2. अच्छे ब्रांड के ही तेल का प्रयोग करें.
  3. तलने में प्रयोग हुए तेल का दोबारा इस्तेमाल करने से बचें.
  4. अगर आपके घर में कोई दिल का मरीज है, तो डॉक्टर द्वारा बताए गए तेल का ही प्रयोग करें.

ये भी पढें-Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट कैंसर को कैसे दे सकते हैं मात, क्यों महत्वपूर्ण है स्क्रीनिंग

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com