विज्ञापन

First Aid For Dog Bite: कुत्ता काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये घरेलू उपाय

First Aid For Dog Bite : कुत्ते का काटना जितना डरावना लगता है, उतना खतरनाक तब बनता है जब हम लापरवाही कर बैठते हैं. इसलिए घबराने की जगह सतर्क रहना जरूरी है. 

First Aid For Dog Bite: कुत्ता काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये घरेलू उपाय

First Aid For Dog Bite : अचानक किसी कुत्ते के काटने की घटना किसी के लिए भी डरावनी हो सकती है. खासकर जब बात आवारा कुत्तों की हो, जो गलियों और सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं. किसी भी उम्र के व्यक्ति को यह समस्या हो सकती है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर भी बन सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कुत्ता काटने (Kutta Kat le to kya kare) की स्थिति में क्या करना चाहिए, क्या घरेलू उपाय (Gharelu Upay) अपनाए जा सकते हैं और डॉक्टर के पास कब जाना जरूरी होता है.

कुत्ते के काटने पर सबसे पहले क्या करें (First Aid For Dog Bite)

कुत्ता काटने पर सबसे पहले क्या करें?

कुत्ते के काटने से सबसे बड़ा खतरा संक्रमण का होता है. उनके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया इंसान के शरीर में पहुंचकर घातक असर डाल सकते हैं. ऐसे में समय पर प्राथमिक इलाज जरूरी होता है.

  • सबसे पहले घाव को साफ करें. इसे हल्के बहते पानी से 10 मिनट तक धोना फायदेमंद रहता है.
  • साबुन से अच्छे से घाव की सफाई करें, ताकि बैक्टीरिया बाहर निकल सके.
  • घाव को सुखा कर उस पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं.
  • इसके बाद इसे साफ और सूखी पट्टी से ढक दें.
  • अगर घाव गहरा है, खून अधिक बह रहा है या आसपास सूजन, बुखार, लालपन या जलन है, तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं.

कुत्ता काटने से क्या नुकसान हो सकता है?

संक्रमण: कुत्ते के काटने से शरीर में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं जिससे इन्फेक्शन हो सकता है.
रेबीज का खतरा: यह एक जानलेवा वायरस है जो कुत्तों के लार से फैल सकता है. रेबीज का असर मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है और इसका इलाज समय रहते नहीं किया गया तो मृत्यु भी हो सकती है.
मांसपेशियों या नसों को नुकसान: गहरा घाव मांसपेशियों या नसों को चोट पहुंचा सकता है.
हड्डी टूटने का खतरा: अगर बड़ा और भारी कुत्ता हमला करे तो हड्डियों को नुकसान हो सकता है.

संक्रमण से बचाव के जरूरी उपाय

  • घाव को खुला न छोड़ें, समय समय पर पट्टी बदलते रहें.
  • घाव पर कभी भी गंदे हाथ न लगाएं.
  • डॉक्टर की सलाह के अनुसार एंटीबायोटिक दवाएं और टिटनस इंजेक्शन जरूर लें.
  • अगर रेबीज का खतरा हो, तो एंटी रेबीज इंजेक्शन की पूरी डोज समय पर लें.

कुत्ते के काटने पर घरेलू उपाय (Dog Bite Treatment and When to Seek Medical Care) 

अक्सर लोग घाव पर हल्दी का पानी, शहद का लेप और लाल मिर्च का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस तरह के नुस्खों से बचें. ध्यान दें कि आप केवल प्राथमिक उपचार अपनाएं, नुस्खे खतरे को बढ़ा सकते हैं. और मेडिकल इलाज को नजरअंदाज न करें.

कुत्ते के काटने कब जाएं डॉक्टर के पास?

  • जब 24 घंटे के भीतर-भीतर
  • जब घाव गहरा हो या खून रुक न रहा हो.
  • अगर काटने वाला कुत्ता पागल या संदिग्ध हो.
  • जब 24 घंटे के भीतर बुखार, सूजन या लालपन दिखने लगे.
  • अगर आपके पास टेटनस या रेबीज का पिछला रिकॉर्ड न हो.

क्या कुत्ते के काटने पर कितने टीके लगते हैं? (Do Dog Bites Really Require 14 Injections?) 

ये एक पुराना भ्रम है. आज के समय में रेबीज के लिए 4 से 5 इंजेक्शन दिए जाते हैं, जो कुछ दिनों के अंतराल पर लगाए जाते हैं. सही समय पर इलाज कराने से डरने की कोई बात नहीं होती.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com