विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 05, 2023

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 होममेड फेस पैक, हफ्ते में 1 बार करें इस्तेमाल, मिलेगी ग्लोइंग बेदाग स्किन

Homemade Face Pack: ऑयली स्किन के लिए घर पर ही फेस पैक बनाकर उनका इस्तेमाल कर के दोगुना लाभ उठा सकते हैं.

Read Time: 4 mins
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 होममेड फेस पैक, हफ्ते में 1 बार करें इस्तेमाल, मिलेगी ग्लोइंग बेदाग स्किन
Oily Skin Care: गर्मियों में ऑयली स्किन का ऐसे रखें ख्याल.

Oily Skin Care: ऑयली स्किन की केयर करना एक कठिन काम होता है. ऑयली स्किन होने पर चेहरे पर मुंहासें जैसी समस्याएं ज्यादा होती है. इसलिए ऐसी स्किन की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत होती है. वैसे तो मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट आते हैं जो ऑयली स्किन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन इनमें इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल कई बार स्किन को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप ऑयली स्किन के लिए घर पर ही फेस पैक बनाकर उनका इस्तेमाल कर के दोगुना लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं ऑयली स्किन की समस्या के निदान के लिए फेस पैक जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. 

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक ( Face Pack for Oily Skin) 

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच बेंटोनाइट क्ले या मुल्तानी मिट्टी 
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल 
  • पानी (आवश्यकतानुसार)

फेस पैक बनाने का तरीका 

इस पैक को बनाने के लिए बेंटोनाइट क्ले या मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा जेल और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. आंखो के एरिया को छोड़ते हुए इस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इसे लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

दही और नींबू फेस पैक 

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच सादा दही 
  • 1 चम्मच नींबू का रस 

फेस पैक बनाने का तरीका

फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरे में दही और नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें.

ओटमील और शहद फेस पैक

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच ओटमील (पाउडर बना लें) 
  • 1 बड़ा चम्मच शहद 

फैस पैक बनाने का तरीका 

फेस पैक बनाने के लिए ओटमील और शहद मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने के बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें.

बालों को काला और घना, स्किन को ग्लोइंग और सेहत के लिए फायदेमंद है चावल का पानी, जानिए इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा पका हुआ टमाटर (पिसा हुआ) 
  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी 

फेस पैक बनाने का तरीका

फेस पैक बनाने के लिए टमाटर के पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं. पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें. 

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करेंगे ये 5 योगासन, झुर्रियां, फाइन लाइन्स होंगे दूर ग्लो करेंगी स्किन

पपीता और हल्दी फेस पैक

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच पका पपीता (मसला हुआ) 
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 

फेस पैक बनाने के लिए पपीता और हल्दी को मिलाएं. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट के 10 बड़े नुकसान, बच्चों से तो दूर ही रखें मोबाइल, बार-बार इस्तेमाल करने से बचें
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 होममेड फेस पैक, हफ्ते में 1 बार करें इस्तेमाल, मिलेगी ग्लोइंग बेदाग स्किन
World Blood Donor Day 2024: ब्लड डोनेट करने से पहले इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल
Next Article
World Blood Donor Day 2024: ब्लड डोनेट करने से पहले इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;