हमारे शरीर पर कई बार एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है, जिसकी वजह से बॉडी थुलथुली और अजीब नजर आने लगती है. इस बॉडी फैट को खत्म करने के लिए सही डाइट के साथ ही साथ एक्सरसाइज बेहद जरूरी है. नियमित एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर का फैट कम होता है और हम फिट होते हैं. साथ ही एक्सरसाइज करने से बीमारियों भी दूर रहती हैं. आप भी अपने शरीर पर जमे फैट को कम करना चाहते हैं और सुडौल दिखना चाहते हैं तो पहले समझें कि कौन से एक्सरसाइज आपकी मदद कर सकते हैं. आपको थाई फैट से परेशानी है और ये काफी ज्यादा हो गया है तो आप कुछ आसान एक्सरसाइज कर थाई को शेप में ला सकते हैं. आइए इन एक्सरसाइजेस को करने के तरीके के बारे में जानते हैं.
थाई फैट को कम करने के लिए इन एक्सरसाइज करें रोजाना-
1. प्लैंक एंड थाई
आप अपने थाई फैट और बेली फैट को एक साथ कम करने पर भी काम कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप प्लैंक पोजीशन में थाई बेंडिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं.
Hydrotherapy Advantages: हाइड्रोथेरेपी क्या है और कैसे होता है इसमें इलाज? जाने इसके फायदे और नुकसान
इसे करने का तरीका
- सबसे प्लैंक पोजीशन में आ जाना है.
- अब घुटने को मोड़कर सीने तक लाने की कोशिश करना है.
- अब इसी तरह दूसरे घुटने के साथ भी करना है.
- अब रिलैक्स करें.
- इस एक्सरसाइज को 20 बार रिपीट करें.
2. जंपिंग स्क्वाट्स-
स्क्वाट्स के जरिए लोअर बॉडी टोन होती है और पैरों की मसल्स स्ट्रॉन्ग भी होती है. जंपिंग स्क्वाट्स थाई फैट या कूल्हों के फैट के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है.
Home Remedies For Acidity: एसिडिटी से छुटकारा पाने का पक्का घरेलू इलाज, बस दो चीजों को इस तरीके से करें सेवन
इसे करने का तरीका
- अपने पैरों और शोल्डर खोलकर खड़े हो जाएं.
- अब स्क्वाट पोजीशन में आएं और अपने हाथों को अपने चेस्ट के पास रखें.
- अब जंप करना है और जैसे ही आप नीचे आते हैं, वैसे ही अपने घुटनों को मोड़ लेना है.
- इसे कम से कम 15-20 बार रिपीट करना है.
3. कर्टसी लंज
पहले के समय में यूरोपीय राजाओं के सामने जैसे कर्टसी के लिए झुका जाता था, कुछ उसी तरह आप लंज कर सकते हैं.
इसे करने का तरीका
- सबसे पहले सीधे खड़े होना है.
- अब एक पैर अपनी जगह पर रखे दूसरा पैर को पीछे की ओर ले जाएं.
- आपके हाथ को भी उसी समय पीछे लेकर जाना है.
- इसी तरह दूसरी साइड भी करना है, इसे भी कम से कम 20 बार दोहराना है.
Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं