विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

क्यों और कब गिरते हैं बच्चों के दूध के दांत? क्या वाकई दूध के दांतों में जड़ें नहीं होतीं? यहां जानें...

बच्चों के दूध के दांत गिरते समय कई तरह के सवाल आपके मन में भी उठते होंगे. चलिए यहां जानते हैं कि दूध के दांत की जड़ होती है या नहीं.

क्यों और कब गिरते हैं बच्चों के दूध के दांत? क्या वाकई दूध के दांतों में जड़ें नहीं होतीं? यहां जानें...
Do Baby Teeth Have Roots? ये सोचना गलत है कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है.

Kid's Teeth: छोटे बच्चे के पहली बार जब दांत आते हैं तो मां बाप इन्हें दूध के दांत कहते हैं. आठ नौ साल की उम्र में दूध के दांत गिरते हैं और पक्के दांत (Teeth) आते हैं. इस प्रोसेस को टीथिंग (Teething) कहते हैं जिसमें दूध के दांत टूटते हैं औऱ उनकी जगह परमानेंट दांत आने लगते हैं. कई लोग सोचते हैं कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है इसलिए वो कम उम्र में गिर जाते हैं. अक्सर दूध के दांत जब गिरते हैं तो उनमें किसी को जड़ नहीं दिखती है,इसलिए अक्सर लोग मान लेते हैं कि दूध के दांत इसलिए गिर जाते हैं क्योंकि वो रूटलेस (Rootless Teeth) होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये गलत धारणा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

बच्चों के दूध के दांत क्यों टूट जाते हैं और कब टूटना शुरू होते हैं? जानें हर जरूरी बात...

दूध के दांत से जुड़ा मिथ (Do Baby Teeth Have Roots?)

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि दूध के दांत में भी जड़ होती है. दरअसल दूध का दांत तब गिरता है जब नीचे से परमानेंट दांत निकलने लगता है. मसूड़े के अंदर जब पक्का दांत अपनी जगह बनाता है तो इससे दूध के दांत की जड़ खत्म होने लगती है. ऐसे में जब दूध का दांत टूटता है तो वो जड़ विहीन लगता है क्योंकि टीथिंग की प्रोसेस में दूध के दांत की जड़ डिजॉल्व हो चुकी होती है. इसलिए ये सोचना गलत है कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है.

क्या वाकई दूध की दाढ़ नहीं गिरती है (Milk teeth root myths)

एक दूसरा मिथ भी प्रचलित है कि दूध की दाढ़ गिरती नहीं है. ये भी गलत धारणा ही है क्योंकि दूध की दाढ़ होती है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि दूध के दांत 20 होते हैं और परमानेंट दांत 32 होते हैं. ऐसे में जब दूध के दांत गिरते हैं तो इनकी जगह परमानेंट दांत आ जाते हैं. बच्चों में छह साल की उम्र में पहला मोलर यानी दाढ़ आ जाती है. ये पक्की दाढ़ ही होती है लेकिन आमतौर पर लोग इसको दूध की दाढ़ समझ लेते हैं. जबकि सच ये है कि दूध के सभी दांत और दाढ़ गिर जाते हैं और उनकी जगह पक्के दांत आ जाते हैं.

टीथिंग प्रोसेस

बच्चों की टीथिंग प्रोसेस की बात करें तो इस प्रोसेस के दौरान बच्चों के मुंह और दांतों की सफाई बहुत जरूरी होती है. बच्चों के दांत मजबूत रहें इसके लिए उनको नियमित ब्रश की आदत डालनी चाहिए. इसके साथ साथ जब नए दांत निकल रहे हों तो बच्चों को उसे आगे या पीछे पुश करने से भी रोकना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर दांत आगे और पीछे की तरह निकलने लगते हैं.  

दांतों के कीड़े का घरेलू इलाज | Treatment Of Tooth Decay | How to remove a cavity | Home Remedies

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com