विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

Covid-19 Omicron: कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर की ऐसे करें साफ सफाई

सैनिटाइजर से लेकर होम क्लीनिंग तक हम सभी को वो तमाम तरीके अपनाने की जरूरत है जिससे अपने घर पर संक्रमण आने से रोक सकें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कीटाणु और संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई के कुछ खास तरीके.

Covid-19 Omicron: कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर की ऐसे करें साफ सफाई
ओमीक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में एक बार फिर जर्म्स और इंफेक्शन से लड़ाई शुरू हो गयी है.

Covid-19 Omicron: कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और कोविड का थर्ड वेरिएंट ओमीक्रोन देश और दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में एक बार फिर जर्म्स और इंफेक्शन से लड़ाई शुरू हो गयी है. सैनिटाइजर से लेकर होम क्लीनिंग तक हम सभी को वो तमाम तरीके अपनाने की जरूरत है जिससे अपने घर पर संक्रमण आने से रोक सकें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कीटाणु और संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई के कुछ खास तरीके.

घर को कीटाणु और इंफेक्शन से बचाने के लिए अपनाएं साफ सफाई के ये तरीके

c7vn7b4o

Photo Credit: iStock

डायसॉल्युशन से साफ करें दरवाजे, खिड़की और टेबल

अपने घर के दरवाजे, खिड़की, बिजली का स्विच, दरवाजे का हैंडल, सिंक और टेबल जैसी चीजों को डायसोल्युशन से साफ करें. डायसॉल्यूशन बनाने के लिए एक मग पानी में एक चम्मच डेटॉल या एक चम्मच लाइजॉल मिलाकर उससे साफ करें.

bo1lmd4

Photo Credit: iStock

फिनाइल से घर का करे साफ

घर पर सबसे ज्यादा साफ-सफाई का ध्यान फ्लोर पर रखने की जरूरत है. दरअसल जब भी कोई बाहर से घर आता है तो जूते या सैंडल के जरिए आपके घर का फर्श वायरस के कॉन्टैक्ट में आता है. ऐसे में फर्श की सफाई सादे पानी से करने की बजाय पानी में फिनाइल मिलाकर पूछा लगाएं. इससे सभी तरह के जर्म्स और वायरस खत्म हो जाएंगे.

कार्पेट और कर्टेन्स की सफाई

बाकी जगहों की साफ-सफाई के बीच हम घर के पर्दों और कालीन की साफ सफाई करना भूल जाते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अपने घर के कार्पेट और कर्टेन्स की सफाई साबुन के पानी से अच्छी तरह से किया जाए. साफ सफाई के दौरान आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफाई करने के बाद इन्हें अच्छी तरह सुखा लें उसके बाद इस्तेमाल करें.

u2jjk84c
बार-बार हैंड वॉश करें

घर की साफ सफाई के दौरान हाथों पर ग्लव्स पहन कर रखें. ग्लव्स हटाने के बाद हाथों में साबुन लगाकर लगभग 20 सेकेंड तक धोएं. इसके अलावा किसी भी तरह के वायरस से बचने के लिए थोड़ी थोड़ी देर में हैंडवाश करते रहें. अगर हाथ धोने के लिए साबुन या पानी नहीं है तो हैंड सैनिटाइज करें.

कचरा उठाने में बरतें सावधानी

आपके डस्टबिन में कई तरह का कचरा मौजूद होता है. ऐसे में डस्टबिन को खाली करते वक्त हाथ पर ग्लब्स पहन कर रखें. इसके अलावा डस्टबिन से कचरा हटाने के बाद अच्छी तरह से हाथों को वॉश करें.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Methods In Cleanliness, Keep Your Home With These Methods, ऐसे रखें घर की साफ सफाई, Covid Omicron Variant, COVID-19 Updates