विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2021

देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए मामले, 71 फीसदी मामले 5 राज्यों से

देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं.

देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए मामले, 71 फीसदी मामले 5 राज्यों से

भारत में कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई. इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं.

ठाणे में कोविड-19 के 1,359 नए मामले, छह और लोगों ने जान गंवाई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,78,928 पर पहुंच गई है.

वहीं, अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया. अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है.

उधर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए. गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,693 हो गए हैं. वहीं, मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराई. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क में लगवाए जाने की अपील दोहराई है.
 

मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों से केवल महाराष्ट्र के ही 61.8 प्रतिशत मामले हैं, जहां 24 घंटे में 17,864 नए मामले सामने आए. वहीं, केरल में 1,970 और पंजाब में 1,463 नए मामले सामने आए.
देश में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कुल उपचाराधीन मामलों में से महाराष्ट्र, केरल और पंजाब के 76.4 प्रतिशत मामले हैं. केवल महाराष्ट्र के ही 60 प्रतिशत मामले हैं.''


मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे तक 5,86,855 सत्रों में कुल 3,50,64,536 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके थे. आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 75,06,155 स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक दी गई है और 45,54,855 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 76,00,030 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक और 16,47,644 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


इनके अलावा, किसी विशिष्ट बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 21,66,408 लोगों को और 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,15,89,444 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के 60वें दिन 16 मार्च 2021 को कुल 21,17,104 लोगों को टीके लगाए गए.


इनमें से 17,82,553 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,34,551 एचसीडब्ल्यू तथा एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई. देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 188 और मरीजों की वायरस से मौत हुई है.


आंकड़ों के अनुसार, वायरस से मौत के 188 मामलों से 86.7 प्रतिशत मामले छह राज्यों से थे. इनमें से महाराष्ट्र के सबसे अधिक 87, पंजाब के 38 और केरल के 15 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के 15 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबर द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश वे राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इन बड़े देशों ने AstraZeneca वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह
देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए मामले, 71 फीसदी मामले 5 राज्यों से
Maharashtra Covid Cases: Center Sent 54 Lakh Vaccines In Maharashtra And Only 23 Lakh Used, 56% Unused': Prakash Javadekar Says
Next Article
'महाराष्ट्र में केंद्र ने भेजी 54 लाख वैक्सीन और यूज हुई 23 लाख, 56% का नहीं हुआ इस्तेमाल' : प्रकाश जावड़ेकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com