देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गया है. वहीं यह पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 244 लोगों की मौत हो गई है.
कोविड 19 महामारी की गिरफ्त से भारत धीरे धीरे धीरे बाहर आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए हैं. इसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर के 3,30,94,529 तक पहुंच गई है और लगातार इस संख्या में इजाफा हो रहा है.
देश में लगातार कोरोना के रोगियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. अब देश में कुल 2,70,557 सक्रिय मामले हैं. यह संख्या देश में पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 97.87 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सबसे ज्यादा है.
इसके साथ ही साप्तहिक पॉजिटिविटी रेट 1.66 फीसद हो गई है. पिछले 100 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम है. इसके साथ ही दैनिक पॉजविटी रेट 1.80 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसद से कम बनी हुई है.
राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के दौ देश में अब तक 90.51 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 73,76, 846 वैक्सीन लगाई गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 664 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29,77,889 हो गयी है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आठ लोगों की मृत्यु पिछले चौबीस घंटे में हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6.66 लाख हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,921 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले सामने आए तथा 41 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैं, 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में 35,888 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
गोवा में रविवार को कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,638 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,317 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 33 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25,088 पर स्थिर है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,38,966 हो गई है. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और इन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,492 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 386 है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 98.23 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि पिछले दो महीनों में राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से लगभग 90 प्रतिशत व्यक्तियों ने कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए हैं. इसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर के 3,30,94,529 तक पहुंच गई है और लगातार इस संख्या में इजाफा हो रहा है.
देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गया है. वहीं यह पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 244 लोगों की मौत हो गई है.