Coronavirus India Updates: कर्नाटक में कोविड-19 के 664 नये मामले, आठ लोगों की मौत

Coronavirus Cases : रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गया है.

Coronavirus India Updates: कर्नाटक में कोविड-19 के 664 नये मामले, आठ लोगों की मौत

राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,07,936 हो गई है. (फाइल फोटो)

देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गया है. वहीं यह पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 244 लोगों की मौत हो गई है. 

कोविड 19 महामारी की गिरफ्त से भारत धीरे धीरे धीरे बाहर आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए हैं. इसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर के 3,30,94,529 तक पहुंच गई है और लगातार इस संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 

देश में लगातार कोरोना के रोगियों की संख्‍या में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. अब देश में कुल 2,70,557 सक्रिय मामले हैं. यह संख्‍या देश में पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 97.87 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सबसे ज्‍यादा है. 

इसके साथ ही साप्‍तहिक पॉजिटिविटी रेट 1.66 फीसद हो गई है. पिछले 100 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम है. इसके साथ ही दैनिक पॉजविटी रेट 1.80 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसद से कम बनी हुई है. 

राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौ देश में अब तक 90.51 लाख कोरोना वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 73,76, 846 वैक्‍सीन लगाई गई है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Oct 03, 2021 23:21 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 664 नये मामले, आठ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 664 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29,77,889 हो गयी है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आठ लोगों की मृत्यु पिछले चौबीस घंटे में हुई है.
Oct 03, 2021 23:10 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6.66 लाख हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,921 हो गई.
Oct 03, 2021 23:03 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले, 41 संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले सामने आए तथा 41 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैं, 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में 35,888 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
Oct 03, 2021 22:52 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए
गोवा में रविवार को कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,638 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,317 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 03, 2021 22:50 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई किसी की मौत, 33 नए मामले आए सामने
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 33 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25,088 पर स्थ‍िर है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,38,966 हो गई है. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और इन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,492 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर  0.07 फीसदी हो गई है जबकि सक्र‍िय मरीजों की संख्या 386 है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 98.23 है.
Oct 03, 2021 18:03 (IST)
''तमिलनाडु में गत दो महीने में कोविड से मरने वालों में से 90 फीसदी ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि पिछले दो महीनों में राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड​​​​-19 से जान गंवाने वालों में से लगभग 90 प्रतिशत व्यक्तियों ने कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी.
Oct 03, 2021 15:16 (IST)
14 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 14,29,258 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अब तक जांचें गए नमूनों की संख्या 57,19,94,990 पर पहुंच गयी है. दैनिक संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत है. यह पिछले 34 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 100 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. (भाषा)
Oct 03, 2021 14:56 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 35 नये मामले
पंजाब में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,698 हो गई, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,520 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 280 है. पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 33 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,84,898 हो गई. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए है. (भाषा) 
Oct 03, 2021 14:00 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले
पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,26,545 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के 16, कराईकल में नौ और माहे में सात नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कराईकल के एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई. अब तक महामारी से 1,841 मरीजों की मौत हो चुकी है. पुडुचेरी में अभी 709 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,23,995 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. श्रीरामुलु ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की 10,19,922 खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 6,97,176 पहली खुराक और 3,22,746 दूसरी खुराक दी गईं. (भाषा) 
Oct 03, 2021 11:56 (IST)
कोरोना की पॉज‍िटिविटी रेट 100 दिनों से 3 फीसद से कम
देश में कोरोना की साप्‍तहिक पॉजिटिविटी रेट 1.66 फीसद हो गई है. पिछले 100 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम है. इसके साथ ही दैनिक पॉजविटी रेट 1.80 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसद से कम बनी हुई है. 

Oct 03, 2021 11:16 (IST)
देश में कोरोना के एक्टिव केस 199 दिनों में सबसे कम
देश में लगातार कोरोना के रोगियों की संख्‍या में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. अब देश में कुल 2,70,557 सक्रिय मामले हैं. यह संख्‍या देश में पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 97.87 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सबसे ज्‍यादा है. 
Oct 03, 2021 10:47 (IST)
24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए हैं. इसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर के 3,30,94,529 तक पहुंच गई है और लगातार इस संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 
Oct 03, 2021 09:49 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए
देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गया है. वहीं यह पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 244 लोगों की मौत हो गई है. 
Oct 03, 2021 05:05 (IST)
ठाणे में कोविड के 293 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,59,644 हो गई, जबकि तीन मरीजों की मौत से मृतक संख्या 11, 413 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण और बीमारी से मौत के मामले शुक्रवार को सामने आए थे.

ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,991 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,276 है.
Oct 03, 2021 05:04 (IST)
सिंगापुर में कोविड-19 के 2,909 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
सिंगापुर में कोविड-19 के 2,909 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गयी. संक्रमण के नए मामलों में 818 मामले विदेशी कामगारों के लिए बनी डॉरमेट्री (रहने का स्थान) में से और 12 मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रवासी कामगारों के लिए बनी आठ डॉरमेट्री उन 10 केंद्रों में शामिल हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है और इन पर 'करीबी नजर' रखी जा रही है.

'जुरोंग वेस्ट' जिले में भारतीय समेत अन्य प्रवासी कामगारों के लिए बनी ब्लू स्टार डॉरमेट्री में अभी तक सबसे अधिक 442 मामले सामने आए. डॉरमेट्री में शुक्रवार को 21 मामले सामने आए. चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, सिंगापुर में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों में सात पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मृतकों में से चार ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली थी, दो ने टीके की केवल एक खुराक ली थी और दो लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 103 है. शुक्रवार तक सिंगापुर में संक्रमण के मामले बढ़कर 99,430 पर पहुंच गए.
Oct 03, 2021 05:03 (IST)
भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले, 234 मरीजों की मौत
भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है जो 197 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,73,889 है जो 197 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 14,29,258 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 57,19,94,990 हो गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 1.70 प्रतिशत दर्ज की गयी. यह पिछले 33 दिनां से तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी दर्ज की गयी जो पिछले 99 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,30,68,599 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 89.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में जिन 234 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 95 की मौत केरल में और 50 की महाराष्ट्र में हुई. देश में अभी तक इस महामारी से 4,48,573 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,39,117 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,807 की कर्नाटक, 35,603 की तमिलनाडु, 25,182 की केरल, 28,087 की दिल्ली, 22,892 की उत्तर प्रदेश और 18,807 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
Oct 03, 2021 05:01 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तिरप जिले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के 54,680 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 277 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से जान गंवाने वाले 19 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली थी जबकि 45 मृतकों ने एक खुराक ली थी.

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 43 और लोग थी हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 53,974 हो गई. अरुणाचल प्रदेश में अभी 429 मरीज उपचाराधीन हैं.
Oct 03, 2021 05:00 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 33 नए मामले, एक मरीज की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 33 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हुई. इनमें से सात सितंबर, 16 सितंबर और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई, वहीं 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत के मामले आए. दिल्ली में संक्रमण से अब तक 25,088 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,38,933 हो गई है जिनमें से 14.13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. एक दिन पहले कुल 68,362 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 47,870 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से और 20,492 नमूनों की जांच एंटीजन विधि से की गई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 32 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि, गुरुवार को 47 मामले आए थे.
Oct 03, 2021 04:59 (IST)
ओड़िशा में सामने आये कोविड-19 के 478 नये मामले, सात मरीजों की मौत
ओड़िशा में शनिवार को कोविड-19 के 478 नये मरीज सामने आने के बाद इस महामारी के मामले बढ़कर 10,27,431 हो गये जबकि सात मरीजों की जान चले जाने पर मृतकों की संख्या 8,209 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल की तुलना में आज एक अधिक मामला सामने आया तथा नये मरीजों में 57 लोग 18 साल के हैं. राज्य में बच्चों एवं किशोरों में संक्रमण की दर अब 11.92 फीसद है जबकि शुक्रवार को कल यह 15.57 फीसद थी. उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 211 नये मामले सामने आये जबकि कटक में 57 और लोग इसकी चपेट में आये. 

पिछले 24 घंट में बारागढ़, बोलांगीर, बौध देवगढ़, कंधमाल, कोरापुट, नबरंगपुर, नौपाड़ा एवं रायगढ़ में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि खुर्दा में दो, सुदंरगढ़ में दो, जगतिसिंहपुर, जाजपुर और केंद्रपारा में एक एक मरीज की जान चली गयी. फिलहाल राज्य में 5336 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 10,13,833 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं . शुक्रवार को 691 मरीज ठीक हुए. राज्य में फिलहाल संक्रमणदर 5.11 फीसद है . अबतक 85,59,959 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
Oct 03, 2021 04:56 (IST)
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए
सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी सामने आई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 31,507 हो गए. ईस्ट सिक्किम जिले में 15, साउथ सिक्किम में छह, वेस्ट सिक्किम में तीन और नार्थ सिक्किम में एक मामला सामने आया.

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी 602 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 30,201 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. अब तक महामारी से 388 लोगों की जान जा चुकी है.
Oct 03, 2021 04:55 (IST)
केरल में 25 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर
केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि केवल 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति समेत कुछ शर्तों के साथ 25 अक्टूबर से सिनेमाघर एवं सभागार (ऑडिटोरियम) फिर से खुल जायेंगे. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कोविड-19 मूल्यांकन बैठक में निर्देश दिया गया कि सिनेमाघरों में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. इसमें कहा गया है, ''सिनेमाघरों और सभागारों में केवल 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी." कॉलेज भी 18 अक्टूबर से केवल उन कर्मियों एवं विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. बैठक में यह भी तय किया गया कि शादियों एवं अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 फैलने के बाद पिछले लगभग डेढ साल से सिनेमाघर और सभागार बंद हैं.
Oct 03, 2021 04:54 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 14 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,904 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,874 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

संक्रमण के नये मामलों में गुरुग्राम जिले के आठ नये मरीज शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 111 है. हरियाणा में अब तक कुल 7,60,746 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.68 प्रतिशत है.
Oct 03, 2021 04:53 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,29,687 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से एक रोगी की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,424 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 32, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए. श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि डोडा जिले में 10 नए मामले सामने आए.

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,294 हो गयी है, जबकि अब तक 3,23,969 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 46 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
Oct 03, 2021 04:53 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,698 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,520 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 280 है.

पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 33 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,84,898 हो गयी. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए हैं.