विज्ञापन
3 months ago

Jammu Kashmir Elections Voting:  जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है . जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में शाम 5 बजे तक  65.8 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं. इससे पहले शाम 3 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर  56.0  मतदान हुआ था. दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ था.  वहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर में 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12% मतदान हुआ था. 

चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखीं. केंद्र शासित प्रदेश के 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवारों में दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के आखिरी चरण में दोपहर एक बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उधमपुर जिले में सबसे अधिक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद कठुआ में 50.09 प्रतिशत, सांबा में 49.73 प्रतिशत, बांदीपुरा में 42.67 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 42.08 प्रतिशत, जम्मू में 43.36 प्रतिशत और बारामूला में 36.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन क्षेत्रों में, जम्मू जिले का छंब पहले छह घंटों में 53.21 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा. कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ़ रहे सोपोर खंड में सबसे कम 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू क्षेत्र में अखनूर, बानी, बिलावर, चेनानी, जसरोटा, मढ़, रामगढ़, उधमपुर पूर्व और उधमपुर पश्चिम तथा बांदीपुरा में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सहित एक दर्जन निर्वाचन क्षेत्रों में पहले ही 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार हो चुका है.

वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय के सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे. इससे पहले वे क्रमशः 2019 और 2020 में ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद चुनावों में मतदान कर चुके हैं.
 

Jammu Kashmir Elections Live Updates:

शाम 5 बजे तक 65.5 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. उधमपुर में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

जम्मू-कश्मीर में लोगों का उत्साह ‘सच्चे अर्थ में मुख्यधारा के लोकतंत्र’ को दर्शाता है : मंत्री

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लोगों की उत्साहजनक भागीदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सफलता और ‘‘सच्चे अर्थ में मुख्यधारा के लोकतंत्र’’ को दर्शाती है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों, विशेषकर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस पर पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय को उनकी ‘‘नागरिकता एवं मतदान के अधिकार’’ से वंचित करके अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने आज सुबह त्रिकुटा नगर मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में अपना वोट डाला. मंत्री के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी थे.

जम्मू-कश्मीर चुनाव : पूर्व मंत्रियों, उम्मीदवारों ने वोट डाले

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं आखिरी चरण में मंगलवार को जम्मू एवं सांबा जिलों में कई पूर्व मंत्रियों एवं उम्मीदवारों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.  इनमें से कई ने कहा कि चुनाव में उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर लोकतंत्र की जीत है. 

पूर्व मंत्री एवं जम्मू उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार श्यामलाल शर्मा ने यहां वोट डालने के बाद कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है लोगों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को हराया है. ’’

जम्मू कश्मीर में 3 बजे तक 56.0 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ. बांदीपोरा-42.67%, बारामूला-36.60%, जम्मू-43.36%, कठुआ-50.09%, कुपवाड़ा-42.08%, सांबा-49.73%, उधमपुर-51.66% प्रतिशत मतदान हुआ.

11 बजे तक का वोटिंग अपडेट

जम्‍मू-कश्‍मीर में 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12% मतदान हुआ है. उधमपुर में सबसे ज्‍यादा 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बारमूला में सबसे कम 23.20 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा बारामूला में 23.20%, जम्‍मू में 27.15%, कठुआ में 31.78%, कुपवाड़ा में 27.34%, सांबा में 31.50 प्रतिशत ममदान हुआ है.

वोटिंग अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: 11 बजे तक 28.1 प्रतिशत मतदान हुआ है.

'धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना'

वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है. आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है. लोगों में एक विश्वास बना है और लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे.

नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

कुपवाड़ा के लिए कुपवाड़ा में लगी लंबी लाइनें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं. यहां महिलाएं कतार में खड़ी दिखीं.  

नेपाल में बारिश औफ बाढ़ से 217 लोगों की मौत

नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 217 हो गई और 28 लोग अब भी लापता हैं. पिछले शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ आई और जगह-जगह भूस्खलन हुआ, जिससे हिमालयी राष्ट्र में तबाही मच गई. 

'बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी'

नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने कहा ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में आज लोग बड़े उत्साह से इस पर्व में हिस्सा ले रहे हैं...यहां भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को आगे लेते हुए जम्मू-कश्मीर को एक नया जम्मू-कश्मीर बनाएगी.

9 बजे तक का वोटिंग अपडेट

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जारी है. यहां 9 बजे तक  11.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

'...लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट- जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है, आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है."

'काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं'

जम्मू-कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधआनसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया है. बहुत अच्छे से यह चुनाव संपन्न हुए हैं. 

जम्मू-कश्मीर चुनाव: जेपी नड्डा ने लोगों से की ये अपील

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हो रहे आखिरी चरण के मतदान के मद्देनजर लोगों से इस केंद्रशासित प्रदेश को सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं, विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान कर सुरक्षित, सुशासन युक्त एवं प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.’’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर क्या बोले इंजीनियर रशीद

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने कहा कि कोई भी पार्टी 25 से अधिक सीटें नहीं जीतेगी. जम्मू-कश्मीर एक विशेष राज्य है, लेकिन यह साजिशों का केंद्र बन गया है. कश्मीरियों का विकास महत्वपूर्ण है. अगर मुझे प्रचार के लिए एक सप्ताह और मिलता तो हम 35-40 सीटें जीत लेते, फिर भी, अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) एक विकल्प के रूप में उभरेगी.

सांबा में भी मतदान जारी

#WATCH सांबा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सांबा के मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

"भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं"

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मतदान के बाद कहा कि लोकतंत्र का उत्सव है, यह न केवल जम्मू में बल्कि कई वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है. भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं. दस साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और इस बार लगभग 50 साल के बाद बाकी के प्रदेशों की तरह पांच साल के लिए विधानसभा का चुनाव हो रहा है. इमरजेंसी के समय के इंदिरा गांधी ने एक संशोधन लाया था, जिसमें लोकसभा-विधानसभा का कार्यकाल बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था, यहां तब NC को अधिकार था कि वह केंद्र के संशोधन अपनाए या नहीं... अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया.

बीजेपी उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने वोट डाला

जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में यह सबसे बड़ा पर्व होता है और जनता लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा के चुनाव का इंतजार कर रही थी. लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं. लोगों में उत्साह है.

मतदान केंद्र पर उमड़ी लोगों की भीड़

 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं.

गुलाम नबी आजाद ने डाला वोट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद आजाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए नजर आए. 

'लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाए...'

PM मोदी एक्स पर एक पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी."

40 सीटों पर मतदान शुरू

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में योग्य मतदाता आज मतदान कर रहे हैं.

'ये ऐतिहासिक चुनाव...'

जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज चुनाव का आखिरी चरण है. ये ऐतिहासिक चुनाव है. जिन लोगों ने यहां 70 साल राज किया उन लोगों ने जम्मू की पहचान नहीं बनने दी और न ही डोगरो की पहचान बनने दी. उन्होंने हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव किया. 2014 से जब से पीएम मोदी देश के पीएम और उनकी सरकार केंद्र में है. तब से जम्मू की पहचान बनी हुई है. इसलिए जम्मू का विकास, प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए. 8 तारीख को आपको पता लगेगा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अपनी बहुमत लेकर जम्मू-कश्मीर का एक डोगरा सीएम बनाने जा रही है.

बीजेपी उम्मीदवार ने मंदिर में प्रार्थना की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आज तीसरा चरण है, जिसके मद्देनजर बाहु विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने वोट डालने से पहले बावे वाली माता काली मंदिर में प्रार्थना की.

कितने बजे से कब तक होगा मतदान?

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इसके अलावा, अगर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हैं तो शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com