Michael Vaughan on Team India Record Batting vs BAN: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इंग्लैंड के "बज़बॉल" क्रिकेट की झलक है. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट खेला. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे सत्र में बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की ताबड़तोड़ खेल की शुरुआत की. वॉन ने एक्स पर लिखा, "मुझे लगता है कि भारत बज़बॉल खेल रहा है".
I see India are playing Bazball .. 👀👀
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 30, 2024
उन्होंने भारत के आक्रमण की तुलना इंग्लैंड के बज़बॉल क्रिकेट से की. 'बैज़बॉल', इंग्लैंड की आक्रामक क्रिकेट शैली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जो तब लोकप्रिय हुआ जब ब्रेंडन मैकुलम ने 2022 में रेड-बॉल कोच का पद संभाला.
भारत ने 34.4 ओवर में कुल 9 विकेट पर 285 रन बनाए और चौथे दिन के अंतिम सत्र में 52 रनों की बढ़त के साथ अपनी पारी घोषित की. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा आक्रामक रुख़ जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs Bangladesh) ने रखा, जिन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, साथ ही रोहित (Rohit Sharma Sixes Record) ने 11 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए. जायसवाल ने 51 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने क्रमशः 18 और 61 गेंदों में अपना सबसे तेज़ 50 और 100 रन पूरा किया.
नियमित अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद, भारत की स्कोरिंग दर में गिरावट नहीं आई क्योंकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने अंतिम विकेट खोने तक गति को आगे बढ़ाया. शुभमन गिल (39), विराट कोहली (47) और केएल राहुल ने भी शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. भारत की तेज गति से रन बनाने की भूख से पता चलता है कि बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण खेल के दो दिन धुल जाने के बाद भी वे परिणाम हासिल करने के लिए लगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं