Hypothermia: राजस्थान के कोटा (Kota) स्थित जे.के.लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने में 105 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जांच पैनल नियुक्त किया था. विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाइपोथर्मिया (Hypothermia) के कारण बच्चों की मौत हुई है. राजस्थान सरकार द्वारा बच्चों की मौतों के कारण का पता लगाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि हाइपोथर्मिया के कारण (Causes Of Hypothermia) शिशुओं की मौत हुई है. हाइपोथर्मिया एक ऐसी आपात स्थिति होती है, जब शरीर का तापमान 95 F (35 डिग्री सेल्सियस) से कम हो जाता है. वैसे शरीर का सामान्य तापमान 98.6 F (37 डिग्री सेल्सियस) होता है. नवजात शिशुओं के शरीर का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, इसलिए उन्हें वार्मरों पर रखा गया, जहां उनका तापमान सामान्य रहता है.
हाइपोथर्मिया के लक्षण | Symptoms of Hypothermia
- घबराहट होना
- धीमी सांस आना
- कमजोरी
- थकान महसूस होना
- बेहोशी
- शिशुओं में लाल चेहरा और त्वचा ठंडी पड़ जाना
हाइपोथर्मिया में क्या होता है
इस स्थिति में शरीर का तापमान गिरने लगता है. खासकर सर्दियों में इसके मामले बढ़ने लगते हैं. जब बच्चें और बुजुर्गों के शरीर का तापमान अत्यंत कम हो जाता है तो उसका हार्ट, नर्वस सिस्टम और कई अंग सही से काम नहीं करते. यह स्थिति इतनी खतरनाक है कि समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.
हाइपोथर्मिया के कारण | Causes Of Hypothermia
स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर तेज़ी से गर्मी खो देता है. हाइपोथर्मिया के लिए सबसे आम कारण ठंडा मौसम है. साथ ही ठंडे पानी में रहना भी इसका एक कारण हो सकता है.
हाइपोथर्मिया से बचाव | Prevention of Hypothermia
- शरीर को गर्म रखने के लिए कपड़े खूब पहनें.
- वॉर्म कूलर के सीधे एक्सपोजर से बचें.
- घर से बाहर निकलने के दौरान ध्यान रखें कि आपका सिर, गला और कान पूरी तरह से ढका हुए हो.
- अगर काफी थके हों तो आराम कर लें क्योंकि थकान के दौरान खुद को गर्म रख पाना काफी मुश्किल होता है.
- स्थिति ज्यादा खराब न हो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें.
इनपुट्स-आईएएनएस
और खबरों के लिए क्लिक करें
दुबलेपन से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो इन 4 घरेलू नुस्खों को अपनाएं, तेजी से बढे़गा वजन!
वजन घटाने के लिए अब पसीना बहाने की जरूरत नहीं! अपनाएं ये 4 तरीके, तेजी से घटेगा वजन
एसिडिटी के लिए रामबाण हैं ये 3 योगासन! यहां है आसन करने का तरीका, जल्द मिलेगा आराम!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं