विज्ञापन

दूल्हे ने पत्नी के लिए किया ऐसा डांस फेल किया गोविंदा, खानदान के आगे किया प्यार का इजहार, दिल जीत रहा ये VIDEO

एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का अपने प्यार का इजहार खानदान के सामने करता है. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को जीत लिया है.

दूल्हे ने पत्नी के लिए किया ऐसा डांस फेल किया गोविंदा, खानदान के आगे किया प्यार का इजहार, दिल जीत रहा ये VIDEO
दूल्हे का धमाकेदार डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

जब भी कोई लड़की शादी करती है, तो वह ये चाहती है, कि लड़का सबके सामने अपने प्यार का इजहार करें और दुनिया को बताए कि वह उसके लिए क्या मायने रखती है. ऐसा ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का अपने प्यार का इजहार खानदान के सामने करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि नए-नवेले दूल्हा और दुल्हन है, जिनका रिसेप्शन चल रहा है. दुल्हन ने पिछौरा पहना हुआ है, जो उत्तराखंड में विवाहित महिला पहनती है और वह अपने पति के साथ डीजे पर शर्माते हुए खड़ी है. वहीं उनका पति बेहतरीन डांस करता है, जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा.

दूल्हे ने जमा दिया रंग

दरअसल लड़का गोविंदा के फेमस गाने 'जोरू के गुलाम' पर नाच रहा है और अपनी नई- नवेली दुल्हन के सामने प्यार से झुकता है और गाने की माध्यम से कहने की कोशिश करता है, कि वह हमेशा उसका साथ देगा और उससे जिंदगी भर प्यार करेगा. अपने पति का डांस देखकर दुल्हन काफी शर्माती है. देखने से लग रहा है कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं.
 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो poojjaa912 के  इंस्टाग्राम नाम से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते  हुए लिखा है कि, 'हर दुल्हन चाहती है कि उसका दूल्हा इस गाने पर डांस करें'. बता दें, इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई ने ऐसे नाचकर दिल खुश कर दिया', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जोरू का गुलाम बनने में कोई बुराई नहीं है', वही एक अन्य यूजर ने चुटीले अंदाज में कहा, 'अब भाभी की हर बात माननी होगी'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com