विज्ञापन

कैसे फैलता है चिकनगुनिया, इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Chikungunya Prevention: लक्षण पहचान कर शुरुआती दौर में इलाज करवाने से एक या दो हफ्ते के अंदर इससे निजात पाया जा सकता है. गंभीर स्थिति वाले मरीजों की कई बार इस बीमारी से जान भी चली जाती है. हालांकि, बचाव के उपाय कर इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है.

कैसे फैलता है चिकनगुनिया, इसके लक्षण और बचाव के उपाय
चिकनगुनिया से बचाव के उपाय.

Chikungunya Symptoms and Prevention: डेंगू की तरह चिकनगुनिया भी मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलती है. बॉडी फ्लुएड्स के जरिए यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. बचाव ही इस बीमारी से बचने का सबसे सटीक उपाय है. लक्षण पहचान कर शुरुआती दौर में इलाज करवाने से एक या दो हफ्ते के अंदर इससे निजात पाया जा सकता है. गंभीर स्थिति वाले मरीजों की कई बार इस बीमारी से जान भी चली जाती है. हालांकि, बचाव के उपाय कर इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है. अफ्रीकी देश तंजानिया से फैली चिकनगुनिया की बीमारी अब दुनिया के कई देशों में फैल चुकी है.

चिकनगुनिया के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय (Causes, symptoms and prevention measures of Chikungunya)

चिकनगुनिया के कारण

चिकनगुनिया एक वायरस है जो एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है. इस वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों को चिकनगुनिया होता है. डेंगू की तरह चिकनगुनिया का भी कोई सटीक इलाज नहीं है. पीड़ित मरीजों में दवा के जरिए लक्षण कम करने की कोशिश की जाती है. मच्छर के काटने के तीन से सात दिन के भीतर बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. कई लोगों में संक्रमित मच्छर के काटने के सिर्फ दो दिनों से लेकर 12 दिनों तक लक्षण दिखाई देते हैं.

चिकनगुनिया के लक्षण

  • तेज बुखार
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • सिरदर्द
  • जी मिचलाना
  • थकान
  • त्वचा पर लाल चकत्ते

चिकनगुनिया से बचने के उपाय

  • चिकनगुनिया से बचने के लिए मच्छरों से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए स्प्रे, क्रीम और मच्छर भगाने वाले लिक्विड का इस्तेमाल करें.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें.
  • साफ पानी में चिकनगुनिया वायरल पनपता है इसीलिए आसपास पानी जमा न होने दें. पालतू जानवरों के लिए पानी ढक कर रखें.
  • घर की खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें ताकि कम से कम मच्छर घर के अंदर प्रवेश करे.
  • ज्यादा मच्छर वाले इलाके में जाने से पहले फुल स्लीव के ही कपड़े पहनें और खुली स्किन पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं.
  • हर सप्ताह कूलर और फ्रिज में जमा पानी को फेकें और सफाई करें.

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप भी बहुत देर तक रहते हैं खड़े, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, शोध में हुआ खुलासा
कैसे फैलता है चिकनगुनिया, इसके लक्षण और बचाव के उपाय
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए मूंगफली, जानें क्या होते हैं गंभीर नुकसान, कहीं आप तो नहीं खाते?
Next Article
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए मूंगफली, जानें क्या होते हैं गंभीर नुकसान, कहीं आप तो नहीं खाते?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com