विज्ञापन

लिवर में इस कारण से हो जाता है हेपेटाइटिस रोग, कम होने लगती है लिवर की क्षमता, जानिए इस बीमारी के लक्षण

Hepatitis Disease Causes: हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो लिवर को प्रभावित करती है. यह संक्रमण या अन्य कारणों से हो सकता है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता कम हो जाती है. यहां हम हेपेटाइटिस के मुख्य कारणों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में बता रहे हैं.

लिवर में इस कारण से हो जाता है हेपेटाइटिस रोग, कम होने लगती है लिवर की क्षमता, जानिए इस बीमारी के लक्षण
Hepatitis Disease Causes: सही रोकथाम और समय पर उपचार से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

Hepatitis Ke Karan: हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर बीमारी है जो लिवर में सूजन का कारण बनती है और लिवर को डैमेज कर देती है. यह बीमारी कई प्रकार के वायरस, शराब का बहुत ज्यादा सेवन ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और कुछ अन्य कारणों से हो सकती है. हेपेटाइटिस एक गंभीर कंडिशन हो सकती है, लेकिन सही रोकथाम और समय पर उपचार से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. जागरूकता और सही जानकारी के साथ हम इस बीमारी से बच सकते हैं और हेल्दी जीवन जी सकते हैं. यहां जानिए हेपेटाइटिस के लक्षण और कारणों के बारे में सब कुछ.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम, इस दिन का इतिहास और जान लीजिए इस संक्रामक रोग को रोकने के तरीके

हेपेटाइटिस क्यों और कैसे होती है? | Why And How Does Hepatitis Occur?

1. वायरल संक्रमण 

हेपेटाइटिस ए (HAV): यह वायरस आमतौर पर दूषित पानी या भोजन के जरिए से फैलता है. इसे अक्सर "यात्रियों की बीमारी" कहा जाता है क्योंकि यह उन क्षेत्रों में आम है जहां स्वच्छता का अभाव होता है.
हेपेटाइटिस बी (HBV): यह वायरस संक्रमित ब्लड, वीर्य या अन्य शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है. यह मां से बच्चे को जन्म के समय, असुरक्षित यौन संबंधों और संक्रमित सुइयों के उपयोग से फैल सकता है.
हेपेटाइटिस सी (HCV): यह मुख्य रूप से संक्रमित खून के संपर्क में आने से फैलता है, जैसे कि संक्रमित सुइयों का उपयोग या ब्लड रांसफ्यूजन.
हेपेटाइटिस डी (HDV): यह वायरस हेपेटाइटिस बी वायरस के साथ ही होता है और इसका संक्रमण उन्हीं तरीकों से फैलता है.
हेपेटाइटिस ई (HEV): यह वायरस दूषित पानी के माध्यम से फैलता है और खासकर विकासशील देशों में आम है.

2. शराब का बहुत ज्यादा सेवन

बहुत ज्यादा शराब पीने से लिवर को नुकसान पहुंचता है और लिवर की सूजन हो सकती है, जिससे हेपेटाइटिस हो सकता है.

यह भी पढ़ें: आम का फल ही नहीं इसके पत्ते भी हैं गुणों की खान, इन 7 रोगों को दिला सकते हैं राहत

3. ऑटोइम्यून डिसऑर्डर

शरीर की इम्यून सिस्टम खुद के लिवर की कोशिकाओं पर हमला करने लगती है, जिससे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस हो जाता है. इसका सही कारण अभी तक साफ नहीं है, लेकिन यह अनुवांशिक और पर्यावरणीय कारकों के कारण हो सकता है.

4. दवाइयों और टॉक्सिन्स का प्रभाव

कुछ दवाइयां, टॉक्सिन्स और केमिकल चीजें लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं और हेपेटाइटिस का कारण बन सकती हैं.

हेपेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Hepatitis)

हेपेटाइटिस के लक्षणों में थकान, भूख कम लगना, उल्टी, पेट में दर्द, गहरे रंग का यूरिन, पीली त्वचा और आंखें (पीलिया) और जोड़ों का दर्द शामिल हो सकते हैं.

लिवर के लिए खतरनाक है हेपेटाइटिस बी, लक्षण, कारण, बचाव व इलाज

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जानलेवा है सेप्सिस इंफेक्शन, 2020 में अकेले भारत में 2.9 मिलियन मौतें, ऑर्गन हो जाते हैं फेल
लिवर में इस कारण से हो जाता है हेपेटाइटिस रोग, कम होने लगती है लिवर की क्षमता, जानिए इस बीमारी के लक्षण
न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया, क्यों युवाओं में पेट साफ करने में आती है दिक्कत, जानें कब्ज से छुटकारा पाने के उपाय
Next Article
न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया, क्यों युवाओं में पेट साफ करने में आती है दिक्कत, जानें कब्ज से छुटकारा पाने के उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com