विज्ञापन

क्या होता है Bra Fat? बस रोजाना 15 मिनट करें ये काम, देखते ही देखते गायब हो जाएगा ब्रा फैट, सुड़ौल हो जाएगी काया

Bra Fat Reducing Exercise: कमर और पीठ के पास जमा फैट को कम करने के लिए आपको सही डाइट और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है. ब्रा फैट को कम करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी एक्सरसाइज जिनको रोजाना 15 मिनट करने से ही आपको कुछ ही समय में रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.

क्या होता है Bra Fat? बस रोजाना 15 मिनट करें ये काम, देखते ही देखते गायब हो जाएगा ब्रा फैट, सुड़ौल हो जाएगी काया
How to Reduce love Handle: ये एक्सरसाइज घटाएंगी चर्बी.

Bra Fat Reducing Exercise: शरीर में जब बॉडी फैट बढ़ता है तो शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर ये जमा होने लगता है. हद से ज्यादा फैट के जमा होने से शरीर बेडौल दिखाई देने लगता है. इसी के साथ ही मोटापा आपको कई तरह की बीमारियों की चपेट में भी ला सकता है. इसकी खुद को फिट रखना जरूरी होता है. जब भी वेट गेन होता है तो कुछ लोगों को मोटापा कमर के आसपास बढ़ता है जिसे लव हैंडल्स या टायर कहा जाता है. इसके अलावा कमर से ऊपर और पीठ के पास जमा फैट दिखने में बेहद अजीब लगता है जिसे ब्रा फैट कहा जाता है. इसकी वजह से अमूमन महिलाएं और लड़किया परेशान रहती है. पेट और कमर के पास और ब्रा फैट को कम करना बेहद मुश्किल होता है. इसको कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है, इसके साथ ही इसे कम करने में काफी समय भी लगता है.

कमर और पीठ के पास जमा फैट को कम करने के लिए आपको सही डाइट और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है. ब्रा फैट को कम करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी एक्सरसाइज जिनको रोजाना 15 मिनट करने से ही आपको कुछ ही समय में रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.

ब्रा फैट को कम करने के लिए क्या करें (How to Reduce Bra Fat)

गुनगुने तेल की मदद से यूं मिनटों में निकालें कान की गंदगी, कान साफ करने का सबसे कारगर और आसान तरीका

स्किपिंग करें 

शरीर में जमा फैट को कम करने के लिए आप रस्सी कूदना और स्किपिंग को अपने रुटीन में शामिल कर सकते हैं. यह शरीर के हर हिस्से पर असर डालता है. पेट, कमर के पास जमा चर्बी को कम करने में ये बेहद कारगर साबित हो सकता है. स्किपिंग करने से पीठ की मसल्स की एक्सरसाइज होती है और फैट तेजी से बर्न होता है. हर रोज  20-25 मिनट तक स्किपिंग कर सकते हैं.

जंपिंग जैक 

जिन लोगों के शरीर के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा फैट जमा होता है. उन्हें जंपिंग जैक एक्सरसाइज करनी चाहिए. इसके साथ ही पीठ में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है.  आर्म्स, पीठ, कमर और पेट के अलावा छाती के आसपास जमा जिद्दी फैट भी जंपिंग जैक की प्रैक्टिस से तेजी से कम होता है.

मार्जरी आसन 

इस योगासन से आपके अपर बॉडी के फैट को कम करने में मदद मिल सकती है. अगर आप इसकी प्रैक्टिस करते हैं तो यह ब्रा फैट को कम करने में मदद करेगा. इसका रोजाना अभ्यास काफी असरदार होता है इसलिए इसको रोज करना चाहिए. पीठ और कमर की चर्बी कम करने के साथ-साथ पीठ के दर्द से राहत दिलाने में भी यह काफी मददगार है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: