विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

Bhang Side Effects: शरीर के साथ दिमाग को भी बहुत नुकसान पहुंचा सकती है भांग, इन साइड इफेक्ट को हल्के में बिल्कुल न लें

Bhang Disadvantage: यह कई बार देखा जाता है जब अनजाने में अधिक मात्रा में में सेवन किया जाता है. भांग के सेवन से कई प्रकार के साइडइफेक्ट हो सकते हैं.

Bhang Side Effects: शरीर के साथ दिमाग को भी बहुत नुकसान पहुंचा सकती है भांग, इन साइड इफेक्ट को हल्के में बिल्कुल न लें
ज्यादा भांग का सेवन करने से ब्रेन फंक्शन पर असर हो सकता है.

Side Effects Of Bhang: कई त्योहारों के मौक पर भांग पी जाती है, जिसमें से एक होली भी है. इस मौके पर इसे ठंडाई में मिलाकर पिया जाता है. भांग कैनबिस सैटिवा पौधे की सूखी पत्तियों और कलियों का मिश्रण है जिसे पीसकर पेस्ट बनाया जाता है. इसका कई तरह से सेवन किया जाता है या तो बादाम, केसर गुलाब की पंखुड़ियां और इलायची को दूध के साथ मिलाकर ठंडाई बनाई जाती है, या दही के साथ मथकर 'भांग लस्सी' बनाई जाती है. भांग के सेवन के प्रभाव से अक्सर नशा हो जाता है. यह कई बार देखा जाता है जब अनजाने में अधिक मात्रा में में सेवन किया जाता है. भांग के सेवन से कई प्रकार के साइडइफेक्ट हो सकते हैं.

भांग का सेवन करने के नुकसान | Disadvantages Of Consuming Cannabis

1) दिमाग पर असर डाल सकती है भांग

भांग दिमाग पर असर डाल सकती है. इससे शुरू में लगता है कि दिमाम रिलेक्स हो रहा है लेकिन धीरे धीरे दिमाग की क्षमता कमजोर हो सकती है. ज्यादा भांग का सेवन करने से ब्रेन फंक्शन पर असर हो सकता है. भूलने की बीमारी के साथ साथ अवसाद, तनाव, चिंता जैसी दिक्कतें दिमाग को परेशान कर सकती हैं. इसके ज्यादा सेवन से नींद की समस्या होती है और इंसान चिड़चिड़ा होने के साथ साथ उदास रहने लगता है.

हाई और लो कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाते हैं Cardiac Arrest का रिस्क, इन 7 टिप्स को फॉलो कर काबू में रखें Cholesterol

2) चिंता और घबराहट

नौसिखिए या पहली बार उपयोग करने वालों में जो अनजाने में मिठाई के साथ भांग का सेवन करते हैं, यह गंभीर चिंता या घबराहट के साथ गिल्ट फील की भावना पैदा कर सकता है.

3) हाई ब्लड प्रेशर

भांग का सेवन करने से आप तेज हार्ट रेट का अनुभव कर सकते हैं और हाई ब्लड प्रेशर में गिरावट के कारण चक्कर आ सकते हैं.

सोने से पहले क्या करना चाहिए? ये सीख लिया तो अपने आप काबू में आ जाएगा शुगर लेवल

4) मेमोरी लॉस

मसल्स पावर में कमी, स्थिरता में कमी, कॉम्बिनेशन में कठिनाई हो सकती है. किसी को मेमोरी लॉस का अनुभव हो सकता है जो आमतौर पर क्षणिक होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com