
Tooth Cavity Home Remedy: आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक, दांतों में कीड़े लगने की समस्या बहुत आम हो गई है. इसका कारण है गलत खानपान, मीठी चीजों का ज्यादा सेवन और मुंह की ठीक से सफाई न करना. जब दांत में कीड़ा लग जाता है, तो धीरे-धीरे दांत सड़ने लगता है और तेज दर्द शुरू हो जाता है. दांत का दर्द इतना तेज होता है कई सहन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में दांत के कीड़े का इलाज करना बहुत जरूरी है. बहुत से लोग आजकल मेडिकल इलाज करने से पहले दांत के कीड़े के लिए घरेलू उपाय तलाशते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप दांत में लगे कीड़े को जड़ से खत्म कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में.
1. लौंग का तेल - सबसे असरदार उपाय
लौंग में नेचुरल एंटीसेप्टिक और दर्दनाशक गुण होते हैं. अक्सर जब भी दांत में दर्द या कीड़ा लग जाता है तो लौंग का ये नुस्खा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले जन्मपत्री नहीं 'जीनपत्री' मिलाएं, Dr. Sarin ने बताया शादी से पहले ही कैसे सोचें अपने बच्चों का भला
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक रुई का टुकड़ा लें.
- उस पर 2-3 बूंद लौंग का तेल डालें.
- इसे कीड़ा लगे दांत पर रखें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- ये नुस्खा दर्द को तुरंत शांत करता है और कीड़े को भी धीरे-धीरे खत्म कर देता है.
2. नीम की दातून – रोजाना करें इस्तेमाल
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों से कीटाणु हटाते हैं. ऐसे दांत में कीड़े लगने का ये घरेलू नुस्खा भी बेहद फायदेमंद माना जाता है.
कैसे इस्तेमाल करें?
- हर सुबह नीम की दातून करें.
- अगर दातून संभव न हो, तो नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उससे कुल्ला करें.
- इससे दांत मजबूत होते हैं और कीड़ा लगने की संभावना खत्म हो जाती है.
3. हल्दी और नमक का पेस्ट
हल्दी और नमक दोनों में बैक्टीरिया मारने वाले गुण होते हैं, जिससे ये घरेलू उपाय भी दांत के कीड़े खत्म करने में बहुत काम आता है.
यह भी पढ़ें: आदिवासियों जैसे काले, लंबे और घने हो जाएंगे बाल, पंसारी की दुकान से मंगाएं ये चीजें और देखें कमाल
कैसे बनाएं और लगाएं?
- 1 चुटकी हल्दी में थोड़ा सेंधा नमक मिलाएं.
- इसमें कुछ बूंद सरसों का तेल मिलाएं और पेस्ट बनाएं.
- इस पेस्ट को कीड़ा लगे दांत पर लगाएं और 10 मिनट तक रखें.
- ये तरीका कीड़े को खत्म करता है और दांत को सुरक्षित भी रखता है.
4. लहसुन की कली चबाएं
लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांत के कीड़े और सूजन को कम करते हैं. इसलिए यह दांत के कीड़े से छुटकारा दिलाने में सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक ताजी लहसुन की कली लें और उसे चबा लें.
- या फिर उसका रस निकालकर दांत पर लगाएं.
- लहसुन का स्वाद भले ही तीखा हो, लेकिन इसका असर बहुत अच्छा होता है.
5. तेजपत्ते का चूर्ण और नारियल तेल
ये घरेलू उपाय दांत के कीड़ों को साफ करता है. दांत में दर्द होने या कीड़ा लगने पर यह घरेलू नुस्खा भी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है.
कैसे बनाएं?
- सूखे तेजपत्ते को पीसकर चूर्ण बनाएं.
- उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
- इस पेस्ट को प्रभावित दांत पर लगाएं.
ये मिश्रण कीड़े को बाहर निकालता है और दांत को मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन Dr. Trehan ने बताए आसान तरीके, जानिए
जरूरी सावधानी:
- दिन में दो बार ब्रश जरूर करें.
- मीठी चीजें खाने के बाद कुल्ला करें.
- हर 6 महीने में डेंटिस्ट से जांच करवाएं.
- कभी भी दर्द को नजरअंदाज न करें.
दांत में कीड़ा लगना आम बात है, लेकिन अगर समय रहते घरेलू उपायों से इलाज किया जाए, तो दांतों को बचाया जा सकता है। ऊपर बताए गए नुस्खे न केवल दर्द से राहत देंगे, बल्कि कीड़े को भी जड़ से खत्म कर देंगे. साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी परेशानी भी नहीं होगी.
Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं