
Ashwagandha with Ghee Benefits: आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में लोग थकान, तनाव, कमजोरी और नींद की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. शरीर को ताकत देने और मन को शांत रखने के लिए लोग तरह-तरह के सप्लीमेंट्स और दवाइयों का सहारा लेते हैं. लेकिन, आयुर्वेद में एक ऐसा सरल और असरदार उपाय है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के शरीर और मन दोनों को हेल्दी बना सकता है, घी में अश्वगंधा मिलाकर सेवन करना. अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसे इंडियन जिनसेंग भी कहा जाता है. यह तनाव कम करने, एनर्जी बढ़ाने और हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. वहीं देसी घी को आयुर्वेद में सुपरफूड माना गया है, जो शरीर को पोषण देने के साथ-साथ पाचन और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. जब इन दोनों को मिलाकर खाया जाता है, तो यह शरीर के लिए किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं होता. आइए जानते हैं इसके फायदे और किन लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पेट की गैस से सिरदर्द हो तो करें ये 3 काम, दोनों से तुरंत मिलेगा छुटकारा
घी में अश्वगंधा मिलाकर खाने के फायदे- (Benefits of Eating Ashwagandha Mixed With Ghee)
शरीर को मिलती है: जबरदस्त एनर्जी अश्वगंधा शरीर की थकान को दूर करता है और घी उसे पोषण देता है. यह कॉम्बिनेशन शरीर को एक्टिव और मजबूत बनाता है.
मानसिक तनाव और चिंता से राहत: यह मिश्रण नर्वस सिस्टम को शांत करता है, जिससे चिंता, डिप्रेशन और नींद की समस्या में सुधार होता है.
हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती: घी और अश्वगंधा दोनों ही हड्डियों को मजबूत करने और मांसपेशियों को पोषण देने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें- जोड़ों पर लहसुन वाला तेल लगाना कितना फायदेमंद? जानिए एक दिन में कितनी बार लगाना चाहिए
प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार: पुरुषों में स्पर्म काउंट और यौन इच्छा बढ़ाने में यह सहायक है. महिलाओं के लिए यह हार्मोनल बैलेंस को सुधारता है.
वात दोष को संतुलित करता है: आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण वात दोष को कंट्रोल करता है, जिससे कब्ज, जोड़ों का दर्द और अन्य समस्याएं दूर होती हैं.
ये 5 लोग जरूर करें सेवन:
- तनाव और थकान से जूझ रहे लोग मानसिक दबाव या लगातार थकान महसूस करने वालों के लिए यह एक नेचुरल टॉनिक है.
- कमजोरी या एनर्जी की कमी वाले लोग ऑफिस वर्कर्स, स्टूडेंट्स या बुजुर्ग जो दिनभर थकान महसूस करते हैं, उन्हें यह जरूर लेना चाहिए.
- गठिया या जोड़ों के दर्द से परेशान लोग यह मिश्रण हड्डियों को पोषण देता है और सूजन को कम करता है.
- प्रजनन या हार्मोनल असंतुलन वाले लोग पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए यह रिप्रोडक्टिव हेल्थ को बेहतर बनाता है.
- नींद की समस्या या डिप्रेशन से जूझ रहे लोग यह दिमाग को शांत करता है और नींद की गुणवत्ता को सुधारता है.
सेवन का तरीका
- रोजाना सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले.
- 1 चम्मच देसी घी में आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाकर लें.
- चाहें तो इसे हल्के गर्म दूध के साथ भी ले सकते हैं.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं