विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2024

दुनिया भर में मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस, जानिए किसने, कब और क्यों की शुरुआत, क्या है मकसद

इन दिनों गुस्सा, चिढ़, उदासी और गुबार जैसे इमोशन लोगों के जीने के तरीके में जबरदस्ती शामिल हो गए हैं. इन भावनाओं को बाहर करने, खुश रहने और जिंदगी में अच्छी चीजों की उम्मीद करने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस बहुत बड़ा मौका हो सकता है.

दुनिया भर में मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस, जानिए किसने, कब और क्यों की शुरुआत, क्या है मकसद
All about History Of International Day of Happiness: जानिए कब है इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस

International Day of Happiness: जिंदगी में भला कौन खुश रहना नहीं चाहता, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ सबके लिए यह संभव नहीं हो पाता. इसलिए पहले खुद को फिर दूसरों को खुश करना एक सामूहिक जिम्मेदारी की तरह होती जा रही है. तनाव और दबाव से भरे मौजूदा दौर में अगर आप खुश हैं और इसे जानते हैं तो 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस यानी अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस को जमकर सेलिब्रेट करें. इन दिनों गुस्सा, चिढ़, उदासी और गुबार जैसे इमोशन लोगों के जीने के तरीके में जबरदस्ती शामिल हो गए हैं. इन भावनाओं को बाहर करने, खुश रहने और जिंदगी में अच्छी चीजों की उम्मीद करने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस बहुत बड़ा मौका हो सकता है.

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस 2024 कब है? (When is International Day of Happiness 2024?)

यूनाइटेड नेशंस दुनिया भर में हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का आयोजन करता है. यह खास दिन हमें याद दिलाता है कि खुश रहना एक मानवाधिकार है. यह दिन आपको खुश होने और जश्न मनाने का मौका देता है. आप इस दिन पहले से ही खुश नहीं हैं, तो यह इवेंट आपके मूड को बदल सकता है.

हफ्तेभर में इन 2 चीजों से बनी चाय पीकर घटा सकते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, खून का हर कतरा हो जाएगा साफ

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का इतिहास (History of International Day of Happiness)

यूनाइटेड नेशंस और उसके सहयोगी देशों के लोगों से बने गैर-लाभकारी समूह एक्शन फॉर हैप्पीनेस द्वारा किए गए कामों की सराहना के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया जाता है. इस अभियान का अंतिम लक्ष्य जागरूकता फैलाना है कि तरक्की का मतलब केवल निचली पंक्ति को बढ़ाना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना नहीं है, बल्कि लोगों का कल्याण और उनकी खुशी भी है.

सोने से पहले लौंग का ये टोटका करेगा इन परेशानियों को दूर, जान लीजिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में मंजूर किया अनोखा प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGC) ने  साल 2011 में एक प्रस्ताव को मंजूर किया, जिसमें खुशी को आर्थिक अवसर के बराबर प्राथमिकता देने को "मौलिक मानव लक्ष्य" बनाया गया. दो साल बाद, 2013 में यूएन के सभी 193 सदस्य देशों ने दुनिया का पहला इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया और तब से यह लगातार हर साल मनाया जा रहा है. तो बस इस 20 मार्च को कुछ मिनटों का समय निकालकर इस पर विचार करें कि हकीकत में आपको खुशी कब और कैसे मिलती है? साथ ही आप अपनी हैप्पीनेस को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Prevent Cervical Cancer | HPV vaccine | Age, Doses Schedule | एचपीवी वैक्सीन कब और क्यों लें?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com