विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 07, 2023

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंख, जीभ और पैरों में ऐसे दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत, जानें कंट्रोल करने के 6 रामबाण उपाय

Tips To Control Cholesterol: शरीर में अचानक दिखने वाले कुछ बदलाव कई बार हमें डरा देते हैं, ये लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल के हो सकते हैं. यहां यहां जानिए कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में क्या बदलाव आने लगता है.

Read Time: 4 mins
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंख, जीभ और पैरों में ऐसे दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत, जानें कंट्रोल करने के 6 रामबाण उपाय
Cholesterol Symptoms: कोलेस्ट्रॉल एक मोम की तरह दिखने वाला फैट है.

High Cholesterol Level: शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कई बदलाव आते हैं. आपके पैर, आंखें और जीभ हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल का संकेत दे सकते हैं. जब आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल से बाहर हो रहा हो तो शरीर में दिखने वाले बदलावों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. कोलेस्ट्रॉल एक मोम की तरह दिखने वाला फैट है जो आपका लीवर पैदा करता है जो खून में पाया जाता है. यह सेल्स को बनाने में मदद करता है और विटामिन और हार्मोन बनाता है. हाई कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि ये शुरुआती चरणों में कोई लक्षण नहीं दिखाता है. जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो प्लाक बिल्डअप के कारण स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण और कुछ संकेतों के बारे में जानें और अपने शरीर के बदलावों पर ध्यान दें.

रेशम जैसे सिल्की और मुलायम दिखने लगेंगे बाल, बस लगा लीजिए ये चीजें, जल्दी लंबे और घने भी होंगे

क्यों बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल लेवल (High Cholesterol Causes)

यह लाइफस्टाइल की आदतों से जुड़ा है. बहुत ज्यादा मात्रा में फैट वाले फूड्स खाने से आपके खून में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है. इसे हाई कोलेस्ट्रॉल के रूप में जाना जाता है, जिसे हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया कहा जाता है.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में दिखने वाले बदलाव:

  • तेज दिल की धड़कन और हार्ट प्रोब्लम्स
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज कंट्रोल से बाहर होना.
  • सीने में दर्द या एनजाइना
  • चलने में दर्द होना

हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण (Symptoms of High Cholesterol)

आपको बता दें आंखों में हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. आपकी आंखों की रोशनी धुंधली हो सकती है, आंखों में अंधेरी रेखाएं या धब्बे दिखाई दे सकते हैं और आंखों में दर्द हो सकता है.

पैरों में हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत | Sign of High Cholesterol

आपके पैरों में कोलेस्ट्रॉल बनने से पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) नामक घातक कंडिशन बन सकती है. पीएडी से जुड़े लक्षण एक्सरसाइज के दौरान पैर में दर्द हो सकता है. अन्य संकेतों में शामिल हो सकते हैं - आपके पैरों में बदलाव जो अक्सर नाखूनों और त्वचा में होते हैं.

तेजी से बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को रुका देगा चिया सीड्स, इस तरह कर लीजिए सेवन, डायबिटीज का है रामबाण उपाय

जीभ में दिखने वाले कोलेस्ट्रॉल के संकेत | Signs of Cholesterol In The Tongue

जीभ भी हाई कोलेस्ट्रॉल से प्रभावित हो सकती है. ये तब दिखाई देते हैं जब जीभ की सतह पर छोटे-छोटे उभार बढ़ जाते हैं और फीके पड़ जाते हैं. इस संकेत से सावधान रहें.

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के उपाय | Ways To Control Cholesterol Level

  • हेल्दी वेट को बनाए रखें.
  • ट्रांस फैट का सेवन बिल्कुल बंद कर दें.
  • एक्सरसाइज करें.
  • फाइबर पर भरपूर डाइट खाएं
  • जैतून के तेल का सेवन करें. 
  • कुछ मसाले भी फायदेमंद हो सकते हैं.

Conjunctivitis/Pink Eye: किसी की आंखों में देखने से नहीं होता Eye Flu | लक्षण, कारण और बचाव

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
वर्कआउट के बाद इन 5 चीजों को खाने से करें परहेज, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं अनजाने में ये गलती
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंख, जीभ और पैरों में ऐसे दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत, जानें कंट्रोल करने के 6 रामबाण उपाय
Men’s Health Week 2024: पुरुषों में होना वाले सबसे आम प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण और इलाज के बारे में जानें सब कुछ
Next Article
Men’s Health Week 2024: पुरुषों में होना वाले सबसे आम प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण और इलाज के बारे में जानें सब कुछ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;