विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2022

Acid Reflux: बार-बार होती है सीने में जलन, तो हो सकती एसिड रिफ्लक्स और GERD की समस्या, जानें लक्षण और बचाव

Acid Reflux And GERD: एसिड रिफ्लक्स में ये लक्षण कभी कभार दिखते है जबकि GERD इसका अधिक गंभीर रूप है. GERD में सीने में जलन जैसे लक्षण बार-बार होते हैं. इसे हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहिए.

Read Time: 3 mins
Acid Reflux: बार-बार होती है सीने में जलन, तो हो सकती एसिड रिफ्लक्स और GERD की समस्या, जानें लक्षण और बचाव
Acid Reflux: क्या होता है एसिड रिफ्लक्स और GERD, इसे हल्के में लेने की न करें गलती.

एसिड रिफ्लक्स और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) काफी रिलेटेड हैं, लेकिन इन दोनों का मतलब एक नहीं है. एसिड रिफ्लक्स और GERD दोनों में ही स्टमक एसिड गले को पेट से जोड़ने वाले ट्यूब में पीछे की तरफ फ्लो होने लगता है. इससे सीने में जलन महसूस होती है. ऐसा खाना खाने या कॉफी या शराब पीने के बाद हो सकता है. एसिड रिफ्लक्स में ये लक्षण कभी कभार दिखते है जबकि GERD इसका अधिक गंभीर रूप है. GERD में सीने में जलन जैसे लक्षण बार-बार होते हैं. इसे हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहिए. समय पर इसका इलाज नहीं कराने पर सर्जरी की भी नौबत आ सकती है.


एसिड रिफ्लक्स और GERD के लक्षण-Symptoms Of Acid Reflux And GERD:
1. पेट से लेकर सीने और गले में जलन
2. एसिड का गले या मुंह तक आ जाना
3. खूनी या काला मल या खूनी उल्टी
4. गले में भोजन के फंसने की अनुभूति
5. बार-बार हिचकियां आना जो रुकती नहीं
6. जी मिचलाना और वजन कम होना
7. घरघराहट, सूखी खांसी, गले में खराश
 

4nj273qg

Workout के बाद होने वाले Muscle Pain से निपटने के लिए क्या खाएं? ये एक फूड है मददगार

एसिड रिफ्लक्स और GERD का इलाज- How To Treating Acid Reflux And GERD:
यदि किसी को भी कभी-कभी एसिड रिफ्लक्स होता है, तो जीवनशैली में बदलाव से मदद मिल सकती है. अगर किसी का वजन ज्यादा है तो उसे इसे कम करने के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा भी जीवनशैली में कई बदलाव करना चाहिए. 

एक बार में ज्यादा खाना नहीं खाएं, सोने से दो से तीन घंटे पहले न खाएं, अपने बिस्तर को सिर की तरफ से ऊंचा रखें और ऐसे खाद्य पदार्थों से बचें जो सीने में जलन पैदा करते हैं - जैसे कि तले हुए या वसायुक्त भोजन, चॉकलेट और पेपरमिंट. अपने पेट के आसपास तंग कपड़े न पहनें और शराब और तंबाकू से बचें. एसिड रिफ्लक्स को ओवर-द-काउंटर दवा के साथ भी ट्रीट किया जा सकता है. 

Vitiligo Facts And Myths: मछली खाने या दूध पीने से होता है ल्यूकोडर्मा? जानें विटिलिगो के बारे में 5 बातें

हालांकि अगर समस्या ज्यादा गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. यदि दवाएं एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को पूरी तरह से ठीक नहीं करती हैं और लक्षण आपके जीवन में गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं, तो डॉक्टर सर्जरी की सिफारिश कर सकता है.

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने फैटी लिवर और डायबिटीज पर चौंकाने वाले आंकड़े शेयर किए
Acid Reflux: बार-बार होती है सीने में जलन, तो हो सकती एसिड रिफ्लक्स और GERD की समस्या, जानें लक्षण और बचाव
क्या सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से पेट की चर्बी गायब होने लगती है? मोटा पेट पतला करने का कारगर घरेलू नुस्खा
Next Article
क्या सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से पेट की चर्बी गायब होने लगती है? मोटा पेट पतला करने का कारगर घरेलू नुस्खा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;