Natural Remedy For Acne: गर्मियों में चेहरे पर पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि गर्मियों में पसीने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जो अधिकतर मुहासों का कारण बनते हैं. मुहासों के लिए घरेलू उपायों में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी आमतौर पर हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला मसाला है. मुंहासों के लिए हल्दी कारगर हो सकती है. लोग मुंहासों के इलाज के लिए उपाय ढूंढते रहते हैं. हल्दी में कई तरह के गुण पाए जाते हैं इस वजह से इसे आयुर्वेद में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट् और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण मुंहासों से छुटकारा पाने में मददगार हो सकते हैं. हल्दी से ब्लैक हेड, मुंहासे सहित कई स्किन प्रोब्लम्स को दूर किया जा सकता है. हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है. मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का उपयोग करना काफी फायदेमंद हो सकता है. साथ ही हल्दी को काले दाग, धब्बों से छुटकारा पाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानें मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें.
मुंहासों से निपटने के नेचुरल उपाय | Natural Remedies To Deal With Acne
1. हल्दी और नींबू का रस
नींबू और हल्दी दोनों में एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह मुहासों और दाग धब्बों से छुटकारा दिला ने के लिए कमाल का घरेलू उपाय हो सकता है. इसे बनाने के लिए हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह उपाय भी काफी कारगर साबित हो सकता है.
2. हल्दी की चाय पिएं
हल्दी की चाय कई स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इनमें से एक मुहासों से छुटकारा पाना भी शामिल है. हल्दी की यह हर्बल चाय आपकी स्किन को टोन करने के साथ स्किन पर मुहासे और दाग-धब्बों से लगने में मदद कर सकती है. साथ ही आपकी स्किन को हमेंशा साफ रखने में भी मदद कर सकती है.
3. हल्दी फेस मास्क लगाएं
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए या मुहासों से दूर रहने के लिए हल्दी काफी फायदेमंद हो सकती है. हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करती है और बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार हो सकती है. हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक थोड़ा सा शहद और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें.
4. हल्दी का सेवन करें
हल्दी का सेवन खाने में जरूर करना चाहिए. हल्दी हमारे शरीर में एंटी बैक्टीरियल गुण छोड़ती है और स्किन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में भी फायदेमंद मानी जाती है. हल्दी का सेवन स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
5. हल्दी वाला दूध पिएं
हल्दी वाले दूध की चर्चाएं आजकल आम हैं. यह न सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकता है बल्कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. रोजाना रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करने से आपको स्किन पर पिंपल से छुटकारा मिल सकता है. यह हमारे शरीर को एंटी बैक्टीरियल गुणों के प्रवाह के कारण होता है.
शहद में कौन सी चीजें मिलाने से ये वजन कम करने में चमत्कार कर सकता है? जानें इसके औषधीय लाभ
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं